सराफा व्यापारी गोपाल राय सोनी के कार की हो रही जांच-मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम…


सराफा व्यापारी गोपाल राय सोनी के कार की हो रही जांच-मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम
कोरबा। कोरबा अंचल में 5 जनवरी की देर रात्रि दिल दहला देने वाले हुए हत्याकांड में अमृता ज्वैलर्स के संचालक गोपाल राय सोनी पर प्राणघातक हमला कार उसकी कार ले गए थे। जो आज लावारिस हालत में बालको लालाघाट के रिसदा क्षेत्र में मिली है। बताया जा रहा हैं की घर के सामने उक्त कार सोमवार से खड़ी थी जिसे किसी परिचित के यहां आया माना जा रहा था। लेकिन मंगलवार को भी कार नही निकालने से लोगो को शक हुआ और पार्षद को सूचना दी गई। पार्षद ने तत्काल बालको पुलिस को सूचना इस बाबत सूचना दी। इसके बाद बालको पुलिस मौके पर पहुंच कार की पहचान कर उच्च अधिकारियों को सूचित किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कार की घेराबंदी कर दी। पूरा मामला सुबह 11 बजे के आस-पास का बताया जा रहा है। लेकिन जानकारी के अनुसार मौके पर फॉरेंसिक टीम और सीन ऑफ क्राइम के आला अधिकारी दोपहर 4 बजे के बाद मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की।