Uncategorized
नगर पंचायत पाली और छुरीकला में प्रशासकों ने संभाला कार्यभार…

नगर पंचायत पाली और छुरीकला में प्रशासकों ने संभाला कार्यभार
कोरबा । कोरबा जिलान्तर्गत नगर पंचायत पाली और छुरीकला के पार्षदों का कार्यकाल समाप्त हो गया है। सोमवार को नगर पंचायत पाली में तहसीलदार सूर्यप्रकाश केशकर ने प्रशासक का कामकाज संभाल लिया है। यहां सीएमओ पुणेन्द्र तिवारी हैं। नगर पंचायत छुरी कला में भी कटघोरा तहसीलदार को प्रशासक बनाया है। नगर पालिका दीपका का कार्यकाल 7 जनवरी को समाप्त होगा। यहां 8 को प्रशासक बैठेंगे। नगर पालिका कटघोरा में भी 6 जनवरी को कार्यकाल समाप्त होने के बाद 7 जनवरी से प्रशासक काम का संभालेंगे। यहां कटघोरा एसडीएम रोहित सिंह को प्रशासक बनाया है।