वन और विद्युत विभाग की लापरवाही से गई हाथी की जान…जांच व कार्रवाई की मांग को लेकर विधायक फूलसिंह राठिया ने वन मंत्री को लिखा पत्र

वन और विद्युत विभाग की लापरवाही से गई हाथी की जान
0 जांच व कार्रवाई की मांग को लेकर विधायक फूलसिंह राठिया ने वन मंत्री को लिखा पत्र

कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र के जंगल में हाथी मौत के मामले को लेकर रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया द्वारा लगातार जांच व कार्रवाई की मांग की जा रही है। पूर्व में जिला प्रशासन को लिखे गए पत्र के बाद अब विधायक श्री राठिया ने अब वन मंत्री केदार कश्यप को विभागों की लापरवाही से अवगत कराया है। श्री राठिया का कहना है कि हाथी की मौत वन और विद्युत विभाग की लापरवाही का परिणाम है। मामले की जांच और कार्रवाई को लेकर वन मंत्री केदार कश्यप को विधायक ने पत्र लिखा है।
गत दिनों कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज अन्तर्गत गीतकुंवारी क्षेत्र में वन विभाग एवं विद्युत विभाग के लापरवाही के कारण बिजली करंट लगने से हाथी की मौत हुई थी। हाथी की मौत की जाँच एवं दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया ने की है। इस संबंध में उन्होंने वन मंत्री केदार कश्यप को लिखे पत्र में कहा है कि गीतकुंवारी क्षेत्र 27 दिसंबर को को हाथी की मौत का मामला सामने आया था। वन विभाग एवं विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण करंट की चपेट आने से हाथी की मौत हो गई थी। यह बात वन विभाग एवं विद्युत विभाग की घोर लापरवाही की ओर इंगित करता है। जाँचकर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। ताकि वन्य क्षेत्रों में इस तरह की लापरवाही से अन्य वन्य प्राणियों की जान न जाए। ज्ञात रहे कि विधायक फूलसिंह राठिया ने गत दिनों इस मामले जिला प्रशासन को भी पत्र लिखा था।