Uncategorized
नगर निगम कोरबा की महापौर संजू देवी राजपूत ने (MIC) का गठन किया, जिसमें 09 पार्षदों को किया शामिल…

नगर निगम कोरबा की महापौर संजू देवी राजपूत ने (MIC) का गठन किया, जिसमें 09 पार्षदों को किया शामिल…

कोरबा। छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 37 तथा छत्तीसगढ़ राज्य संशोधन अधिनियम 2004 के नियम 37 (2) में निहित प्रावधान एवं प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए मैं संजू देवी राजपूत, महापौर एतत् द्वारा नगर पालिक निगम कोरबा के निर्वाचित पार्षदों में से नगर पालिक निगम कोरबा की निम्नानुसार मेयर इन काउंसिल का गठन करते हुए संबंधित पार्षदों को उनके नाम के समक्ष दर्शित विभागों का प्रभारी सदस्यों को विभिन्न विभागों का दायित्व सौंपा गया है।