स्व.बिसाहू दास महंत की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन….

स्व. बिसाहू दास महंत की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन
कोरबा । छत्तीसगढ़ के स्वप्नदृष्टा और महान जननेता स्व. श्री बिसाहू दास महंत की जयंती के अवसर पर आगामी 1 अप्रैल 2025 को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम कोरबा के घंटाघर रोड स्थित बिसाहू दास महंत स्मृति गार्डन में दोपहर 12:30 बजे आयोजित किया जाएगा।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्व. श्री बिसाहू दास महंत की जयंती को सम्मानपूर्वक मनाने के लिए जिलेभर से गणमान्य नागरिक, राजनीतिक नेता और कार्यकर्ता एकत्र होंगे। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा डॉ. चरणदास महंत, कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन जयसिंह अग्रवाल, विधायक, पूर्व विधायक, जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष नत्थूलाल यादव और जिला ग्रामीण अध्यक्ष मनोज चौहान ने संयुक्त रूप से बताया कि श्रद्धांजलि कार्यक्रम में स्वर्गीय श्री महंत के आदर्शों और उनके योगदान को याद किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय श्री महंत के विचारों और उनके जनसेवा के संकल्प को नई पीढ़ी तक पहुँचाने पर भी जोर दिया जाएगा। इस अवसर पर उनके कार्यों को नमन करते हुए समाजसेवा और जनकल्याण के प्रति समर्पण को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प लिया जाएगा।