नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल का स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह 19 अप्रैल को आयोजित…

नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल का स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह 19 अप्रैल को आयोजित
कोरबा । कोरबा-चांपा मार्ग में संचालित नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल, खड़हरकुड़ा, मड़वारानी में स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन 19 अप्रैल शनिवार को किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के सभी सदस्य और प्रतिष्ठित अतिथिगण उपस्थित रहेंगे, जो शिक्षा, संस्कार और समाज सेवा के मूल्यों को नई ऊंचाई पर ले जाने के संकल्प को साकार करेंगे।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फूलसिंह राठिया (विधायक, रामपुर विधानसभा), असरानी (प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता), श्रीमती मंदाकिनी (फिल्म अभिनेत्री), बी.के. रचना दीदी (राजयोग शिक्षिका, ब्रह्मकुमारी), आदि अपनी गरीमामयी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
इस अवसर पर कई विशेष कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा, जिनमें प्रमुख रूप से लायन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर टीम का सम्मान, ग्राम सरपंच व पंचों का सम्मान, नवप्रवेशी छात्रों को पुस्तक और गणवेश वितरण, महिलाओं और गणमान्य नागरिकों का सम्मान, विद्यालय स्टाफ का सम्मान आदि शामिल हैं।
इस विशेष अवसर पर विद्यालय ने 2025-26 सत्र के लिए नर्सरी से 12वीं कक्षा तक एडमिशन खोल दिए हैं। 20 अप्रैल तक प्रवेश लेने वाले छात्रों को एडमिशन फीस, बुक सेट और स्कूल ड्रेस मुफ्त प्रदान की जाएगी।