Uncategorized

स्व. श्री डॉ. बंशीलाल महतो स्मृति में राज्य स्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित…

जिसके अंतर्गत प्रथम पुरस्कार-₹1,51,000/-, द्वितीय पुरस्कार-₹1,01,000/-, मैन ऑफ द सीरीज-₹21,000/-, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज-₹11,000/-, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज-₹11,000/-, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक-₹11,000/-, सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर-₹11,000/-, रखा गया हैं। इसमें प्रवेश शुल्क-₹7100/- निर्धारित किया गया हैं।

स्व. श्री डॉ. बंशीलाल महतो स्मृति में राज्य स्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित
कोरबा । कोरबा जिले में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक रोमांचक अवसर आ रहा है। इसके अंतर्गत स्व. श्री डॉ. बंशीलाल महतो की स्मृति में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का प्रथम वर्ष 11 अप्रैल 2025 से आरंभ होगा। यह भव्य आयोजन ओपन थिएटर, घंटाघर, निहारिका, कोरबा (छ.ग.) में संपन्न होगा। इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर की शीर्ष टीमें भाग लेंगी।

  • प्रतियोगिता के पुरस्कार और आकर्षण
    प्रतियोगिता में विजेता और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए कई आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए हैं। जिसके अंतर्गत प्रथम पुरस्कार-₹1,51,000/-, द्वितीय पुरस्कार-₹1,01,000/-, मैन ऑफ द सीरीज-₹21,000/-, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज-₹11,000/-, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज-₹11,000/-, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक-₹11,000/-, सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर-₹11,000/-, रखा गया हैं। इसमें प्रवेश शुल्क-₹7100/- निर्धारित किया गया हैं।
    प्रतियोगिता के नियम व शर्तो के अंतर्गत बताया गया हैं की सभी मैच टेनिस बॉल से खेले जाएंगे।, प्रत्येक टीम को 12 खिलाड़ियों के साथ पंजीकरण कराना होगा।, टीमों को अपनी जर्सी स्वयं लानी होगी।, मैच का निर्णय टाई होने पर सुपर ओवर के माध्यम से किया जाएगा।, हर मैच में मैन ऑफ द मैच को पुरस्कार स्वरूप ₹2100/- दिया जाएगा।
    टीमों का पंजीकरण प्रारंभ हो चुका है और अंतिम तिथि 5 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक टीमों को जल्द से जल्द अपनी प्रविष्टि सुनिश्चित करनी होगी। अधिक जानकारी और पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर: 7000803939, 7000834979, 8839686025, 7898222252, 8827130002
    आयोजन समिति के नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।
    यह प्रतियोगिता स्व. डॉ. बंशीलाल महतो स्मृति क्लब, कोरबा (छ.ग.) द्वारा आयोजित की जा रही है। आयोजन समिति ने क्रिकेट प्रेमियों को इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया है। यह टूर्नामेंट न केवल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच देगा बल्कि खेल भावना को भी बढ़ावा देगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

https://shikharkeshri.com/wp-content/uploads/2024/10/Screenshot_2024-01-11-15-10-14-966-edit_com.miui_.gallery.jpg

Please consider supporting us by disabling your ad blocker