KORBA:- प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु प्राक्चयन का मॉडल उत्तर जारीदावा आपत्ति 15 मई तक आमंत्रित…

प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु प्राक्चयन का मॉडल उत्तर जारी दावा आपत्ति 15 मई तक आमंत्रित
कोरबा 08 मई 2025/मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजनांतर्गत प्रदेश के आदिवासी उपयोजना क्षेत्र तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिये प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9 वीं (सत्र 2025-26) में व्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा 20 अपै्रल 2025 को आयोजित किया गया था। प्रयास बालक/कन्या आवासीय विद्यालयों के सत्र 2025-26 की कक्षा 9 वीं में प्राक्चयन का मॉडल उत्तर विभागीय वेबसाइट https://eklavya.cg.nic.in पर प्रदर्शित किये गये हैं। इस संबंध में दावा आपत्ति 15 मई तक आमंत्रित किया गया है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि जिले के आवेदकों को कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा में कक्ष क्रमांक 12 में स्वयं उपस्थित होकर दावा आपत्ति के प़क्ष में दस्तावेज (प्रमाण) सहित जमा करना होगा। बिना प्रमाण के दावा आपत्ति को पूर्णतः अमान्य किया जायेगा। डाक द्वारा दावा आपत्ति स्वीकार नहीं किया जायेगा। प्राप्त दावा आपत्ति के परीक्षण पश्चात विशेषज्ञों द्वारा अंतिम निर्णय लिया जायेगा। दावा अपत्ति के संबंध में विषय विशेषज्ञों का निर्णय ही अंतिम एवं सर्वमान्य होगा। निर्धारित तिथि के पश्चात किया गया दावा आपत्ति मान्य नहीं होगा।
क्रमांक 130/कमलज्योति/