Uncategorized
KORBA:- सुशासन तिहार अंतर्गत ग्राम उरगा में समाधान शिविर 14 को…

KORBA:- सुशासन तिहार अंतर्गत ग्राम उरगा में समाधान शिविर 14 को
ग्राम उरगा कलस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत उरगा, पहंदा, पताढ़ी, खोड्डल, मसान, कुकरीचोली, तिलकेजा, सेमीपाली, अखरापाली, कुदुरमाल, देवरमाल, बरीडीह और कटबितला
कोरबा 13 मई 2025/सुशासन तिहार 2025 के तृतीय चरण अन्तर्गत जिले के विकासखंडों के क्लस्टर ग्रामों में समाधान शिविर आयोजन कर ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। साथ ही प्राप्त आवेदनों के निराकरण की भी जानकारी दी जा रही है। इसी कड़ी में 14 मई को विकासखंड कोरबा के ग्राम उरगा कलस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत उरगा, पहंदा, पताढ़ी, खोड्डल, मसान, कुकरीचोली, तिलकेजा, सेमीपाली, अखरापाली, कुदुरमाल, देवरमाल, बरीडीह और कटबितला हेतु हाई स्कूल भवन उरगा में समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा।