Uncategorized

KORBA;-डीएमएफ से शहर सहित जिले के सुदूरवर्ती ग्रामों में बिछेगा सड़को का जाल…लगभग 143 करोड़ रुपये के कार्यों का किया गया अनुमोदन

डीएमएफ से शहर सहित जिले के सुदूरवर्ती ग्रामों में बिछेगा सड़को का जाल

डीएमएफ से सड़क निर्माण हेतु लगभग 143 करोड़ रुपये के कार्यों का किया गया अनुमोदन

सुशासन तिहार,जनप्रतिनिधियों और आमनागरिको से आई थी मांग

सड़क बनने से आवागमन होगा आसान

झगरहा-कोरकोमा-चचिया, दर्री ध्यानचंद चौक से बजरंग चौक तक का सड़क निर्माण भी शामिल

कोरबा 16 मई 2025/ जिला खनिज न्यास संस्थान के माध्यम से कोरबा जिले में शिक्षा,स्वास्थ्य, सहित अन्य विकास कार्यों को लगातार गति दी जा रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने सुशासन तिहार में आई सड़को की मांग, जनप्रतिनिधियों और आमनागरिको के द्वारा लम्बे समय से की जा रही मांगों को ध्यान रखकर जिले के अनेक महत्वपूर्ण सड़कों का चयन किया है। डीएमएफ से लगभग 22 सड़को की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके लिए लगभग 143 करोड़ रुपए का अनुमोदन किया गया है। जल्द ही इन सड़कों के निर्माण सम्बंधित प्रक्रिया प्रारंभ होगी। सड़को के बनने से कोरबा जिले के दूरस्थ और आवागमन को लेकर परेशानी झेलने वाले क्षेत्रों के ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा। आवागमन भी आसान हो जाएगी।

  कलेक्टर श्री वसंत ने जिला कोरबा के गिधौरी चारपारा मार्ग लंबाई 5.625 किमी पुल पुलिया सहित निर्माण कार्य हेतु  7 करोड़ 73 लाख 53 हजार 700 रूपये, जिला कोरबा के पक्की सड़क का निर्माण हिर्रीआमा से बदरागढ मार्ग लंबाई 7.00 कि.मी. वास्तविक लंबाई 06 किलोमीटर पुल पुलिया सहित निर्माण हेतु 7 करोड़ 12 लाख 08 हजार रूपये, विकासखंड पोड़ी उपरोडा के ग्राम पाथा से खरबहरा धनुहारपारा लंबाई 4.00 किमी वास्तविक लंबाई 1.80 किमी का निर्माण कार्य हेतु 02 करोड़ 14 लाख 32 हजार रूपये, जिला कोरबा के डोगरी से मुढाली मार्ग लंबाई 3.00 किमी; वास्तविक लंबाई 2.175 कि.मी. का निर्माण कार्य हेतु 02 करोड़ 20 लाख 42 हजार, विकासखण्ड पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पनगवा से जल्के पहुँच मार्ग लंबाई 05 किलोमीटर वास्तविक लंबाई 4.10 किलोमीटर का निर्माण कार्य हेतु 04 करोड़ 75 लाख 70 हजार, विकासखण्ड कटघोरा के पण्डरीपानी से छुरी बकराबाजार व्हाया बिरवट मार्ग लंबाई 04 किलोमीटर वास्तविक लंबाई 02 किलोमीटर का निर्माण कार्य हेतु 01 करोड़ 95 लाख 75 हजार, विकासखण्ड पोंडीउपरांड़ा के ग्राम पाथा से छिन्दमेंर गाढाघाट तक लंबाई 04 किलोमीटर वास्तविक लंबाई 3.27 किलोमीटर का  निर्माण कार्य हेतु 03 करोड़ 10 लाख 94 हजार, विकासखण्ड पोडीउपरोड़ा के मुड़ाभाठा से भदरापारा मुख्य मार्ग तक लंबाई 04 किलोमीटर पुल-पुलिया सहित निर्माण कार्य हेतु 04 करोड़ 36 लाख, 57 हजार, जिला कोरबा के ओझायाईन से रामपुर पहुंच मार्ग लंबाई 08 किलोमीटर का निर्माण कार्य हेतु 02 करोड़ 37 लाख 14 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
इसी तरह जिला कोरबा विकासखण्ड पाली के ग्राम पोलमी से तिलहा मार्ग लंबाई 1.40 किलोमीटर का सड़क निर्माण कार्य हेतु 01 करोड़ 24 लाख 41 हजार रूपये, जमनीपाली से गजरा मार्ग लंबाई 06 किलोमीटर वास्तवकि लंबाई 05 किलोमीटर का निर्माण कार्य हेतु 02 करोड़ 12 लाख, 75 हजार, रामपुर से सिरली पहुंच मार्ग निर्माण कार्य लंबाई 08 किलोमीटर वास्तविक लंबाई 4.60 किलोमीटर का निर्माण कार्य हेतु 08 करोड़ 08 लाख 55 हजार, झगरहा कोरकोमा पसरखत चचिया मार्ग मुख्य जिला मार्ग लंबाई 29 किलोमीटर वास्तविक लंबाई 24.20 किलोमीटर का निर्माण कार्य हेतु 29 करोड़ 80 लाख 75 हजार, ध्यानचंद चौक से बजरंग चौक लंबाई 2.84 किलोमीटर 2 लेन सी.सी. मार्ग निर्माण कार्य हेतु 29 करोड़ 42 लाख 96 हजार, मुड़ापारा दादर से भालूसटका होते हुए रिस्दा बायपास मार्ग निर्माण कार्य लंबाई 1.80 किलोमीटर वास्तविक लंबाई 0.72 किलोमीटर हेतु एक करोड़ 58 लाख 11 हजार, दुल्लापुर से बोरिमुड़ा मार्ग लंबाई 4.10 किलोमीटर पुल पुलिया सहित निर्माण कार्य हेतु 03 करोड़ 89 लाख, 55 हजार, ओढालीडीह से तिलैहापारा घटोई मंदिर मार्ग लंबाई 5.70 किलोमीटर पुल पुलिया सहित निर्माण कार्य हेतु 06 करोड़ 18 लाख, 04 हजार,

सक्ती कोरबा मार्ग रा.मा.क्र.4 के किलोमीटर 42/8 से 45/10 कुल 3.40 किलोमीटर का उन्नयन कार्य हेतु 07 करोड़ 22 लाख 21 हजार, रिंग रोड मुख्य मार्ग से डिगापुर पहुंच मार्ग लंबाई 1.30 किलोमीटर पुल पुलिया सहित निर्माण कार्य हेतु 01 करोड़ 87 लाख 98 हजार,
सीलीभुडु कुदरीचिंगार मार्ग लंबाई 5.80 किलोमीटर का मजबूतीकरण एवं उन्नतीकरण कार्य हेतु 04 करोड़ 38 लाख 83 हजार, जिला कोरबा के पर्यटन स्थल चैतुरगढ़ में जेमरा चैतुरगढ सडक के सी.सी. शोल्डर चौडीकरण लंबाई 6.60 किलोमीटर कार्य हेतु 05 करोड़ 33 लाख 50 हजार और घिनारा से खुंटाकुड़ा मार्ग का लंबाई 10 किलोमीटर वास्तविक लंबाई 4.525 किलोमीटर पुल पुलिया सहित निर्माण कार्य हेतु 05 करोड़ 80 लाख 75 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

https://shikharkeshri.com/wp-content/uploads/2024/10/Screenshot_2024-01-11-15-10-14-966-edit_com.miui_.gallery.jpg

Please consider supporting us by disabling your ad blocker