Uncategorized
KORBA;- तहसीलदार ने जारी किया बेदखली आदेश…7 दिवस के भीतर खाली करना होगा कब्जा, अन्यथा प्रशासन चलायेगा बुलडोजर

तहसीलदार ने जारी किया बेदखली आदेश
- 7 दिवस के भीतर खाली करना होगा कब्जा, अन्यथा प्रशासन चलायेगा बुलडोजर
कोरबा । कोरबा जिले के विकासखंड पोड़ी-उपरोड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा धारक को 7 दिवस के भीतर कब्जा खाली करने आदेश जारी किया गया हैं। ऐसा नही करने पर प्रशासन स्वयं हटाने की कार्यवाही करेगी। बताया जा रहा हैं की तहसीलदार के बेदखली आदेश से अवैध कब्जा धारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार जिला कोरबा के विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर में बड़े पैमाने पर शासकीय वन भूमि पर स्थानीय व बाहरी लोगों के द्वारा अवैध तरीके से कब्जा कर मकान निर्माण कर लिया गया है। पिछले कुछ माह से पोड़ी-उपरोड़ा तहसीलदार को अवैध कब्जों के सम्बंध में शिकायते प्राप्त हो रही थी। शिकायतों को लेकर तहसीलदार ने हल्का पटवारी को जांच के आदेश दिए।जहां पटवारी रिपोर्ट में पाया गया कि अवैध कब्जा धारियों द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा कर निर्माण कार्य किया गया है। पटवारी जांच रिपोर्ट में सही पाए जाने पर तहसीलदार ने बेदखली आदेश जारी किया है। आदेश में स्पष्ट उल्लेख है कि बेजाकब्जा धारियों को 7 दिवस के भीतर अवैध कब्जा हटाना होगा अन्यथा स्वयं प्रशासन अवैध कब्जा हटाने की कार्यवाही करेगा, जिसका जिम्मेदार कब्जा धारी होगा।