KORBA:-पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि…



पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि
कोरबा। ग्राम पंचायत करतला के पंचायत भवन में संविधान बचाओ रैली की तैयारी के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि को आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाया गया। स्व गांधी को श्रंद्धाजलि अर्पित की गई।
आगामी 24 मई को प्रस्तावित संविधान बचाओ रैली की तैयारी बैठक में कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संकल्प लिया। बैठक में रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया ने कहा कि संविधान को बचाने प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर रैली निकाली जाएगी। जिसमें सभी वर्ग के लोग शामिल होंगे। रामपुर विधानसभा क्षेत्र में रैली ऐतिहासिक होगी। जिसकी तैयारी में कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। इस अवसर पर
जिला अध्यक्ष मनोज चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष दौलत राम राठिया, करतला कार्यकारी अध्यक्ष श्रवण राठिया ,बरपाली कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र चंदन, सर्व कीर्तन बिंझवार, शैलेंद्र राय, मनबोधी दास महंत, पूर्व जनपद अध्यक्ष, सुनीता कंवर, देवी बाई राजवाड़े जनपद सदस्य, त्रिवेणी राठिया पूर्व जनपद सदस्य, विधायक प्रतिनिधि प्रवीण ओगरे, संतोष देवांगन, आशीष गांगुली, सांसद प्रतिनिधि प्रकाश दास महंत, विधानसभा अध्यक्ष युकां शिवम राय, ब्लॉक अध्यक्ष जयकिशन पटेल,भागीरती कश्यप, करतला सरपंच पुत्र देवेंद्र राठिया, सरपंच घिनारा दीनानाथ राठिया, सरपंच सरगबुदिया अश्विनी तंवर, सरपंच लीमडीह डोरे लाल कंवर, सरपंच चचिया गोपी राठिया, पूर्व जनपद सदस्य द्वारिका कौशिक, जनपद सदस्य विश्राम राठिया, विधायक प्रतिनिधि अहमद हुसैन, ननकी दाऊ, तुलसी राठिया, कन्हैया चौहान, मथुरेस राठिया, रमेश दास महंत एवं कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
।।।।।