KORBA;- वाहन का टायर बदलते समय चालक और सह चालक हुए लूट का शिकार….39 हजार लगभग नकद और मोबाइल लूटकर फरार हुए बदमाश

वाहन का टायर बदलते समय चालक और सह चालक हुए लूट का शिकार
मारपीट कर लगभग 39 हजार नकद और मोबाइल लूटकर फरार हुए बदमाश
कोरबा । कोरबा जिले के बरोदखार क्षेत्र के पास घटित एक घटना में ट्रक चालक और उसके सह चालक के साथ मारपीट कर लगभग नकद 39,000 रुपये, मोबाइल फोन, दस्तावेज और अन्य सामान लूट लिया गया। उक्त घटना उस समय घटित हुई जब चालक सड़क किनारे ट्रक का टायर बदल रहा था।
पीड़ित चालक ग्राम आनंदपुर पोस्ट चिटौद, थाना पुरूर, जिला बालोद निवासी ने बताया कि वह वर्तमान में नंदा ट्रांसपोर्ट, धमतरी में ट्रक चालक के रूप में कार्यरत है। 16 मई को वह अपने सह चालक दिनेश साहू के साथ ट्रक में हाईब्रिड धान लोड कर अंबिकापुर रवाना हुआ था। 21 मई को वापस अंबिकापुर से कोंडागांव के लिए रवाना हुए।
जानकारी के अनुसार रास्ते में चोटिया टोल पार करने के कुछ किलोमीटर बाद एक ढाबे पर खाना खाने के बाद, वे दोनों कोंडागांव की ओर बढ़े। तभी एक पुलिया के पास ट्रक का टायर फट गया। दोनों मिलकर टायर बदल रहे थे कि लगभग रात्रि 2:30 से 3:00 बजे के बीच एक सफेद रंग की कार ट्रक के पीछे आकर रुकी।
उन्होंने बताया की कार से उतरे चार लोगों में से एक ने पहले पानी मांगा। जैसे ही पानी देने की कोशिश की गई, बाकी लोग बाहर निकलकर ट्रक चालक और सह चालक पर टूट पड़े। टायर लीवर और हाथों से मारपीट शुरू कर दी गई। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। उसके बाद हमलावरों ने ट्रक के केबिन से चालक की खाकी शर्ट जिसमें मोबाइल (दो सिम सहित), पर्स, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम कार्ड, नकदी 1000 रुपये और कृषक संगवारी समिति करजी अंबिकापुर द्वारा एडवांस में दिए गए 39,000 रुपये सहित शर्ट को लेकर फरार हो गए।
वाहन चालक ने बदमाशों को रोकने की कोशिश में लोहे की हुक से कार के पीछे वार भी किया, लेकिन हमलावर कार से भाग निकले। रात के समय मदद के लिए कोई वाहन नहीं रुका। बाद में डायल 100 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी गई और किसी तरह थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई।
कोरबा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितीश ठाकुर ने बताया कि मामले में अपराध दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की सघन तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़ितों का कहना है कि वे हमलावरों को देखकर पहचान सकते हैं।