Uncategorized

KORBA;-आवागमन की ओर बेहतर सुविधाएं विकसित करने हेतु सडको के लिए कलेक्टर ने दिए खनिज न्यास संस्थान मद से लगभग 143 करोड़ रूपए…कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती महंत ने जताया आभार

आवागमन की ओर बेहतर सुविधाएं विकसित करने हेतु सडको के लिए कलेक्टर ने दिए खनिज न्यास संस्थान मद से लगभग 143 करोड़ रूपए

  • कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती महंत ने जताया आभार
    कोरबा । विगत दिवस कोरबा जिला कलेक्टर अजीत बसंत ने कोरबा जिले की सड़को एवं पुल-पुलिया के लिए जिला खनिज न्यास मद (डीएमएफ) से 143 करोड़ रूपए का अनुमोदन किया है।
    कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने कोरबा जिला कलेक्टर अजीत बसंत का आभार जताते हुए कहा है कि सडक एवं पुल-पुलिया निर्माण से लोगों का आवागमन बेहतर होगा और सुदूर वनांचल क्षेत्र के लोगों का जीवन सुलभ होगा। खासकर पाली-तानाखार एवं रामपुर विधानसभा क्षेत्र अभी भी पिछड़ा हुआ है और एक अदद सडक न होने के कारण कई ग्राम अभी भी जिला मुख्यालय से कटे हुए हैं और वनांचल क्षेत्र के लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर की इस पहल पर अब अति आवश्यक सडक़ों का निर्माण होगा, जिससे ग्रामीण अंचल के वनवासियों का जीवन सुलभ होगा और आवागमन बेहतर होने से जिला एवं ब्लाक मुख्यालय आने-जाने में सुलभता बढ़ेगी।
    जिला खनिज न्यास संस्थान के माध्यम से कोरबा जिले में 22 सडको के लिए लगभग 143 करोड़ की राशि का अनुमोदन कलेक्टर ने किया है। सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने कहा कि ग्रामीण सडको की मांग आम नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी। इन्ही मांगों को ध्यान में रखकर महत्वपूर्ण सडको का चयन कर डीएमएफ से 22 सडको के निर्माण की स्वीकृति दी गई है और इसके लिए लगभग 143 करोड़ रूपए का अनुमोदन कोरबा जिला कलेक्टर द्वारा किया गया है।
    सांसद श्रीमती महंत ने कहा है कि सडको का निर्माण शीघ्र हो इसके लिए आवश्यक प्रक्रियाएं प्रारंभ कर देनी चाहिए, जिससे लोगों को राहत शीघ्रता शीघ्र मिल सके और परेशानी झेल रहे ग्रामीणों को जीवन सुलभ सडक़ों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण हो सके। इन 22 सडको का निर्माण होने से दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी।
  • ग्रामीण सडको के निर्माण से क्षेत्र के विकास को मिलेगी गति-सांसद श्रीमती महंत
    सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने कहा है कि इन ग्रामीण सडको के निर्माण से वनांचल क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी, आवागमन सुलभ होने से व्यापार भी बढ़ेगा और वनवासियों का जीवन स्तर भी सुधरेगा। साथ ही मुख्यालय से कटे ग्रामों का भी जुड़ाव मुख्यालय से हो जाएगा। सांसद श्रीमती महंत ने कहा कि पहली बार डीएमएफ से ग्रामीण सडको के लिए भारी-भरकम राशि प्रदान की गई है, जो इस क्षेत्र के लोगों की मांग को पूरा करेगी। सांसद ने कलेक्टर से अपील करते हुए कहा है कि कार्य एजेंसी से तत्काल कार्य प्रारंभ करा कर गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए निर्माण करने के निर्देश जारी करेंगे। सडको, पुल-पुलिया की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने से लोगों को लंबे समय तक इसका लाभ मिलेगा।
  • सांसद ने कलेक्टर को दिया धन्यवाद
    सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने खासकर ग्रामीण सडको के लिए डीएमएफ से राशि जारी करने और ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से संज्ञान लेने पर कलेक्टर अजीत बसंत को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आपकी पहल से ग्रामीण जीवन स्तर सुधरेगा और जिला तथा ब्लाक मुख्यालय से कटे ग्रामों के लोगों का जीवन मुख्यधारा से जुड़ सकेगा। उन्होंने निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने की अपेक्षा कलेक्टर से की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

https://shikharkeshri.com/wp-content/uploads/2024/10/Screenshot_2024-01-11-15-10-14-966-edit_com.miui_.gallery.jpg

Please consider supporting us by disabling your ad blocker