Uncategorized
KORBA;- कमली रोहरा का हुआ निधन-अंतिम संस्कार आज…

कमली रोहरा का हुआ निधन-अंतिम संस्कार आज
कोरबा । कोरबा जिले में निवासरत कमली रोहरा का लंबी बीमारी पश्चात निधन हो गया हैं। वे दैनिक लोकसदन के संपादक एवं पत्रकार स्वर्गीय सुरेश चंद्र रोहरा के अनुज थे। जानकारी के अनुसार वे काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
शांत, सौम्य, सरल, सहज, मृदभासी कमली रोहरा के निधन से परिजन, मित्रगण सहित अंचल में शोक की लहर दौड़ गयी हैं। कमल उर्फ़ कमली रोहरा अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान रानी रोड से मोती सागर मुक्तिधाम मे 24 मई सायं 4 बजे जाएगी।