Uncategorized

KORBA:-नालों पर जगह-जगह अतिक्रमण कर लेने से कार्य में आ रही बाधा…40 बड़े नालों से मलबा को निकाल रहा निगम

नालों पर जगह-जगह अतिक्रमण कर लेने से कार्य में आ रही बाधा

  • 40 बड़े नालों से मलबा को निकाल रहा निगम
    कोरबा । कोरबा जिले में भी अगले माह मानसून दस्तक देगा। बारिश का पानी शहर में जमा न हो इसके लिए नगर निगम नालों की साफ-सफाई का कार्य शुरू किया है। अलग-अलग वार्डों में छोटे-बड़े नालों की सफाई की जा रही है। नगर निगम का लक्ष्य मानसून के आगमन से पहले 5 जून तक कोरबा के सभी प्रमुख नाला को साफ करने की है।
    परंतु जानकारी देते हुए बताया जा रहा हैं की शहर में स्थित सभी प्रमुख नालों पर अवैध कब्जा है। जिससे साफ-सफाई कार्य में बाधा आ रही है। शारदा विहार क्षेत्र में नमन विहार के सामने स्थित मुख्य नाला पर लोगों ने जगह-जगह कब्जा कर लिया है। कई जगह पर लोग पार्किंग स्थल बना लिए हैं। कुछ लोगों ने तो यहां अवैध तरीके से अस्थाई गोदाम भी बना लिया है। यह अतिक्रमण नमन विहार से लेकर शारदा विहार रेल फाटक के पास रेल लाइन के किनारे सबसे ज्यादा है।
    इसके साथ-साथ सीतामणी संजय नगर रेल फाटक के आसपास स्थित बड़े नालों पर लोगों का कब्जा है। इससे नगर निगम को साफ-सफाई करने में दिक्कत हो रही है। बड़ी मशीनें काम नहीं कर पा रही है। मजदूरों को नालों में उतारकर उनसे मलबा बाहर निकलवाया जा रहा है। अतिक्रमण बढ़ने से परेशानी हो रही है। नगर निगम क्षेत्र में 40 बड़े नाले हैं। इनकी लंबाई लगभग 65 से 70 किलोमीटर है। वर्तमान में नालों में गंदगी जमी हुई है। प्लास्टिक के अलावा अन्य सामाग्रियों से नाले कई जगह पर जाम हैं। नालों के किनारे छोटी-छोटी झाड़ियां भी उग आई हैं। नगर निगम सभी को साफ करने में लगा हुआ है। इसके लिए नगर निगम ने जेसीबी मशीनों के साथ-साथ सफाई कर्मचारियों को भी काम में लगाया है। निगम की ओर से बताया गया है कि जिन स्थान पर मशीन से साफ-सफाई करने लायक जगह उपलब्ध है वहां मशीन को लगाया जा रहा है। जहां जगह नहीं है वहां सफाई कर्मियों की मदद ली जा रही है।
    कर्मचारियों को नाले में उतारकर मलबा बाहर कराया जा रहा है। नगर निगम का लक्ष्य 5 जून तक सभी बड़े नालों को साफ करने की है। अभी तक निगम की ओर से 35 से 40 फीसदी नालों की सफाई का कार्य पूरा हो गया है। आने वाले दिनों में निगम सफाई कार्य को और तेज करेगा। निगम ने बताया है कि पहले चरण में उन बड़े नालों की सफाई की जा रही है जिन क्षेत्रों में आबादी अधिक है। इसी कड़ी में नगर निगम की ओर से शारदा विहार क्षेत्र में बड़े नाले की सफाई की गई। इस दौरान नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

https://shikharkeshri.com/wp-content/uploads/2024/10/Screenshot_2024-01-11-15-10-14-966-edit_com.miui_.gallery.jpg

Please consider supporting us by disabling your ad blocker