Uncategorized
KORBA;-बालकोनगर क्षेत्र मे, दो मकानों को चोरों ने बनाया निशाना…

दो मकानों को चोरों ने बनाया निशाना
कोरबा । कोरबा जिला बालकोनगर क्षेत्र के सेक्टर-4 से दो अलग-अलग मकान से पंखा और गैस सिलेंडर की चोरी हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस ने बताया कि सेक्टर-4 एमटीआई हॉस्टल क्षितिज अग्निहोत्री की है। वह इसी हॉस्टल में रहता है। हास्टल में रहने वाले संतोष पटनायक और सक्ती पदक काम पर गए थे। दोनों किराए पर रहते हैं। चोरों ने दोनों ही मकान से पंखा और गैस सिलेंडर की चोरी कर ली। पुलिस ने मामले में चोरी का अपराध दर्ज किया है।