Uncategorized

KORBA;-अडानी पॉवर प्लांट में पुनः हुआ हादसा…ग्राम पताढ़ी में स्थित अडानी पॉवर प्लांट में हुए हादसे में मजदूर की हुई मृत्यु…पॉवर प्लांट में कार्यरत अन्य मजदूरों ने लगाए गंभीर आरोप… प्लांट में सुरक्षा नाम की कोई चीज नहीं…

ग्राम पताढ़ी में स्थित अडानी पॉवर प्लांट में हुए हादसे में मजदूर की हुई मृत्य
कोरबा । कोरबा-चांपा मार्ग पर बसे उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम पताढ़ी में स्थित अडानी पॉवर प्लांट में पुनः एक हादसा हुआ। जिसमे एक मजदुर की मृत्यु हो गयी।
जानकारी के अनुसार ग्राम कापन निवासी की मिट्टी धंसने की घटना में घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी। वह एक निजी ठेका कंपनी के जरिए वेल्डिंग हेल्पर के रूप में प्लांट में काम कर रहा था।
अडानी पॉवर प्लांट में कार्यरत अन्य मजदूरों ने गंभीर आरोप लगाए है उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा हैं कि प्लांट में सुरक्षा नाम की कोई चीज नहीं है। कार्यरत मजदूर से बिना सेफ्टी गियर, बिना प्रशिक्षण और बिना निगरानी के खतरनाक निर्माण स्थलों पर कार्य कराया जाता हैं।
अडानी समूह ने लगभग 8 महीने पहले 4200 करोड़ में लैंको अमरकंटक पॉवर प्लांट खरीदा, और तब से यहां निर्माण कार्य अंधाधुंध तेजी से चल रहा है। लेकिन मुनाफा कमाने की होड़ में मजदूरों की सुरक्षा और जीवन को नजर अंदाज किया जा रहा हैं।
बताया जा रहा हैं की हादसे के बाद पावर प्लांट प्रबंधन के द्वारा अस्पताल प्रबंधन पर रात में ही पोस्टमार्टम कराने का दबाव डाला गया, ताकि खबर न फैल सके। अन्य साथी मजदूरों ने बताया कि जिस जगह वह मजदूर काम कर रहा था, वहां पहले से मिट्टी धंसने की आशंका थी। लेकिन प्रबंधन ने चेतावनियों को नजरअंदाज किया। मिट्टी में दबने के करीब आधे घंटे बाद उस मजदूर को निकाला गया।
पुलिस ने मृतक के परिजनों और साथी मजदूरों के बयान दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही हैं। मजदूरो ने चेतावनी देते हुए कहा हैं की यदि दोषियों पर आपराधिक मामला दर्ज कर विधि-सम्मत कार्यवाही नहीं की गई और मृतक के परिजन को मुआवजा व प्लांट में परमानेंट नौकरी नहीं दी गई, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। दो दिन पूर्व भी यहां एक युवक की करेंट में चिपककर मृत्यु हो गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

https://shikharkeshri.com/wp-content/uploads/2024/10/Screenshot_2024-01-11-15-10-14-966-edit_com.miui_.gallery.jpg

Please consider supporting us by disabling your ad blocker