KORBA;- ग्राम पोड़ी-उपरोड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक आयोजित…30 जून तक डोर लेवल व छत स्तर के सभी आवास पूर्ण करने के निर्देश…

ग्राम पोड़ी-उपरोड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक आयोजित
30 जून तक डोर लेवल व छत स्तर के सभी आवास पूर्ण करने के निर्देश
कोरबा । कोरबा जिले में 24 मई को जनपद पंचायत पोड़ी-उपरोड़ा के सद्भावना भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत कोरबा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने की। बैठक में योजना से जुड़े नोडल अधिकारियों, ग्राम पंचायत सचिवों, रोजगार सहायकों एवं आवास मित्रों की उपस्थिति रही। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। अधिकारियों ने लक्ष्य के अनुरूप प्रतिदिन प्रगति दर्ज करने पर जोर देते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि 30 जून तक सभी अपूर्ण आवासों को कम-से-कम डोर लेवल और छत स्तर तक पूर्ण कराया जाए।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बैठक में साफ शब्दों में कहा कि कार्य में लापरवाही एवं धीमी प्रगति किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन पंचायतों में कार्य की गति धीमी है, वहां के संबंधित सचिवों, रोजगार सहायकों एवं आवास मित्रों के विरुद्ध आवश्यक प्रशासनिक कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। बैठक के दौरान अधिकारियों ने फील्ड स्तर की समस्याएं भी साझा कीं, जिनके समाधान हेतु तत्कालीन निर्देश जारी किए गए। बैठक का उद्देश्य योजना को समयसीमा के भीतर सफलतापूर्वक क्रियान्वित करना एवं पात्र हितग्राहियों को समय पर आवास उपलब्ध कराना रहा।