Uncategorized
KORBA;- दीपका क्षेत्र में मांस-मटन की खुलेआम बिक्री से लोग त्रस्त…

दीपका क्षेत्र में मांस-मटन की खुलेआम बिक्री से लोग त्रस्त
कोरबा । कोरबा-पश्चिम दीपका क्षेत्र में मांस-मटन की खुलेआम बिक्री से स्थानीय लोग त्रस्त हैं। हैरान की बात यह हैं की नगर पालिका क्षेत्र में व्यस्त मार्गो से लेकर रिहायशी क्षेत्र तक मांस की बिक्री बेख़ौफ तरीके से हो रही है। उनकी अपनी मनमानी इस मामले में चल रही है और नागरिक परेशान हो रहे हैं।
बताया जा रहा हैं कि जहां इच्छा हो रही है, वहां पर ही इस तरह की दुकान लग रही है। आम लोगों के द्वारा सुशासन तिहार में भी इस समस्या को लेकर आवेदन दिए गए लेकिन इन सब के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हुआ हैं