Uncategorized
KORBA;-साइबर सेल कोरबा एवं थाना बांगो की संयुक्त कार्यवाही अंतर्गत वाहन चालक से लूटपाट करने वाले कथित आरोपी गिरफ्तार…

साइबर सेल कोरबा एवं थाना बांगो की संयुक्त कार्यवाही अंतर्गत वाहन चालक से लूटपाट करने वाले कथित आरोपी गिरफ्तार
- घटना में प्रयुक्त कार जब्त
कोरबा । जानकारी के अनुसार प्रार्थी एक निजी ट्रांसपोर्ट में वाहन चालक के रूप में कार्यरत है।प्रार्थी अपने सहचालक के साथ ट्रक में हाईब्रिड धान लोड कराकर ग्राम पुरूर से अंबिकापुर के लिए रवाना हुआ था। वह 21 मई को धान भरकर अंबिकापुर से कोंडागांव के लिए निकला।
प्रार्थी ने बताया की रात्रि लगभग 2:30 से 3:00 बजे के मध्य, चोटिया टोल से लगभग 18-20 किलोमीटर आगे एक पुलिया के पास ट्रक का टायर फटने पर वाहन को किनारे लगाकर नया टायर लगाया जा रहा था। तभी एक सफेद रंग की कार ट्रक के पीछे आकर रुकी। कार से एक व्यक्ति पानी माँगने के बहाने नीचे उतरा और अन्य 2-3 लोग भी उतरकर वाहन चालक और सहचालक के साथ मारपीट करने लगे। उन्होंने टायर लीवर से प्रार्थी पर हमला किया एवं सहचालक के साथ केबिन में घुसकर हाथ-मुक्कों से मारपीट की।
बताया की आरोपियों ने ट्रक के केबिन से खाकी शर्ट, मोबाइल, पर्स, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम कार्ड, ₹1000 नगद एवं कृषक संगवारी समिति, करजी अंबिकापुर से प्राप्त ₹39,000 राशि सहित सब लूट भागने लगे।
प्रार्थी द्वारा कार का पीछा करते हुए लोहे की हुक से कार की पिछली खिड़की पर प्रहार किया, जिससे शीशा टूट गया। घटना की सूचना डायल 100 के माध्यम से थाना बांगो को दी गई। ट्रक को धीरे-धीरे चलाकर थाना बांगो पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जांच के निर्देश दिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर एवं साइबर सेल प्रभारी रविंद्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दुर्गेश वर्मा एवं SI अजय सोनवानी के संयुक्त नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित कर विवेचना प्रारंभ की गई। टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए एवं कार के टूटे हुए पीछे के शीशे को आधार मानते हुए कोरबा क्षेत्र के गाड़ी मरम्मत करने वालों को सूचित किया गया।
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर टी.पी. नगर स्थित एक दुकान में शीशा बदलवाने आई सफेद कार की पहचान की गई। मौके पर पुलिस ने दबिश देकर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया, जिसने पूछताछ में घटना को स्वीकार किया। अभी तक उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार एवं 1600 रुपए नगद जप्त किए है बाकी अन्य आरोपियों की पता तलाश की जा रही है। उसकी निशानदेही पर एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ़्तार किया गया, जिसने पूछताछ में अपराध में संलिप्तता स्वीकार की। दो कथित आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। बाकी की तलाश जारी हैं।