Uncategorized
KORBA:- जिले की नृत्यांगना ने राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता में मचाया धमाल…दो उभरती कथक नृत्यांगनाओं ने अपनी प्रतिभा का मनवाया लोहा

जिले की नृत्यांगना ने राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता में मचाया धमाल
- दो उभरती कथक नृत्यांगनाओं ने अपनी प्रतिभा का मनवाया लोहा
कोरबा । देश की सांस्कृतिक राजधानी पुणे में आयोजित 21वीं राष्ट्रीय संगीत एवं नृत्य स्पर्धा में कोरबा की दो उभरती कथक नृत्यांगनाओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। अन्विका श्रीवास्तव ने सब जूनियर वर्ग में चेयरमैन अवार्ड हासिल कर कोरबा का नाम रोशन किया, जबकि उनकी साथी नृत्यांगना प्रनीति गुप्ता ने जूनियर वर्ग में तृतीय पुरस्कार प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
अखिल भारतीय सांस्कृतिक संघ द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यों से लगभग 4000 कलाकारों ने भाग लिया था। अन्विका और प्रनीति की इस उपलब्धि से न केवल कोरबा, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ का मान बढ़ा है। जूनियर वर्ग और सब जूनियर वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर अन्विका और प्रनीति का आगामी अंतरराष्ट्रीय नृत्य संगीत प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। दोनों नृत्यांगनाएं अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तबला वादक एवं नृत्य गुरु मोरध्वज वैष्णव से नृत्य की बारीकियां सीख रही हैं।
अन्विका श्रीवास्तव और प्रनीति गुप्ता दोनों डीपीएस बालको की छात्राएं हैं। अन्विका कक्षा चार में और प्रनीति कक्षा पांच में अध्ययनरत हैं। दोनों ने उत्कृष्ट नृत्य की प्रस्तुति देते हुए डीपीएस स्कूल बालको नगर और कोरबा नगर को गौरवित किया है। अन्विका के पिता रूपेश श्रीवास्तव भारत एल्युमिनियम कंपनी में कार्यरत हैं, जबकि प्रनीति के पिता नारायण गुप्ता बालको में कार्यरत हैं।