Uncategorized
KORBA:-शिकायत निराधार मान, कलेक्टर ने महिला समूह को दी बड़ी राहत…

शिकायत निराधार कलेक्टर ने महिला समूह को दी बड़ी राहत
कोरबा । बस स्टैण्ड कटघोरा में पशु चिकित्सालय परिसर में संचालित गढ़ कलेवा को बंद करने और इसके लगाए जा रहे आरोप तथा पशुओं का उपचार में जगह की कमी का हवाला देकर समूह का आबंटन निरस्त कराने की शिकायत को कलेक्टर ने नकार दिया हैं।
जनदर्शन में पहुंची समूह की महिलाओं को कलेक्टर ने पूरी संवेदनशीलता के साथ स्पष्ट कर दिया है कि गढ़कलेवा जहां चल रहा है वहीं संचालन होता रहेगा और श्रीया महिला स्व-सहायता समूह ही इसे संचालित करेगा।