Uncategorized

KORBA;-बीएससी नर्सिंग की परीक्षा 29 मई को


बीएससी नर्सिंग की परीक्षा 29 मई को
कोरबा 27 मई 2025/ छ.ग. व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित बीएससी नर्सिंग की परीक्षा गुरूवार 29 मई को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित होगी। इसके लिये कोरबा जिले में छः परीक्षा केंद्र- शा.इं.वि. स्नातकोत्तर महाविद्यालय रजगामार रोड कोरबा, निर्मला इंग्लिश हायर सेकण्डरी स्कूल रिसदी, इंन्सट्यूट आफ टेक्नोलाजी झगरहा, सेंट फ्रांसिस इंग्लिस मिडियम स्कूल नकटीखार, सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल आईटीआई रामपुर एवं न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल तहसील कार्यालय के पीछे रामपुर कोरबा को बनाया गया है। इन परीक्षा केन्द्रों में कुल 2042 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र में दिये गये महत्वपूर्ण निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के लिए शासकीय ईव्हीपीजी महाविद्यालय रजगामार रोड कोरबा को मार्गदर्शन केन्द्र बनाया गया है। जिसका कांटेक्ट नंबर 9827488964 एवं 9826331942 है। कलेक्टर कार्यालय कोरबा के कक्ष क्रमांक 06 वरिष्ठ लिपिक/परीक्षा शाखा में कंट्रोल रूम स्थापित कर कर्मचारी श्री संतोष कुमार यादव मो.नं. 7746859432 एवं श्री ज्योति वेंकेटेश्वलू मो.नं. 6263108903 की ड्यूटी परीक्षा दिवस को प्रातः 9 बजे से परीक्षा समाप्ति तक लगाई गई है। उक्त परीक्षा के निरीक्षण हेतु उड़़नदस्ता दल का गठन किया गया है और ब्रिफिंग हेतु 28 मई को दोपहर 12 बजे शासकीय पीजी कालेज कोरबा में बैठक रखी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

https://shikharkeshri.com/wp-content/uploads/2024/10/Screenshot_2024-01-11-15-10-14-966-edit_com.miui_.gallery.jpg

Please consider supporting us by disabling your ad blocker