Uncategorized

KORBA:-शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से करें- कलेक्टर…2392 आवेदन का किया गया निराकरण…

शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से करें- कलेक्टर

सुशासन तिहार अंतर्गत तुमान के शिविर में शामिल हुए कलेक्टर

2392 आवेदन का किया गया निराकरण

शिविर में विद्यार्थियों को जाति प्रमाणपत्र, हितग्राहियों को जॉब कार्ड,राशनकार्ड का किया गया वितरण

कोरबा 28 मई 2025/ सुशासन तिहार अंतर्गत आज पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम तुमान में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में तुमान क्लस्टर अन्तर्गत ग्राम बनखेता, रावा, पुटुवा, खोडरी तुमान, पोड़ीगोसाई, अमझर, कुटेश्वर नगोई, अमलडीहा, बरबसपुर और तुमान के ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए। यहाँ कुल 2392 आवेदन प्राप्त हुए थे, मांग सम्बंधित कुछ आवेदन को प्रक्रिया में लेने के साथ ही अन्य सभी आवेदनों का निराकरण कर दिया गया। शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ पवन सिंह कंवर, कलेक्टर श्री अजीत वसंत, जनपद अध्यक्ष श्रीमती माधुरी देवी तंवर, जनपद उपाध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्र जाखड़,जनपद सदस्य और अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ कंवर ने कहा कि सुशासन तिहार के माध्यम से समाधान शिविर लगाकर सभी से आवेदन लिया गया था। इस पहल का लाभ लेकर बहुत लोगों ने अपनी समस्याओं और मांगो को रखा है। उनकी मांग और समस्या का निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने शासन की योजनाओं की जानकारी लेकर योजना का लाभ उठाने की अपील भी ग्रामीणों से की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने कहा कि शासन-प्रशासन का उद्देश्य स्पष्ट है। हम चाहते हैं कि आपकी जो भी माँग है और जो समस्या है उसका निराकरण हो। आपकी समस्याओं को सुनने और जरूरी मांगो को पूरा करने के उद्देश्य के लिए ही सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। इसके माध्यम से विभागीय अधिकारियों द्वारा आपको योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है। आप सभी योजनाओं को जितना अच्छे से जानेंगे उतना ही आपको इसका लाभ उठाने में आसानी होगी। कलेक्टर श्री वसंत ने कहा कि जो भी मांग आई है उसका परीक्षण कर निराकरण किया जा रहा है। जिला स्तर पर जो कार्य सम्भव है उसे पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आप अपनी समस्याओं, माँग के विषय में क्षेत्र के एसडीएम के माध्यम से अथवा जनदर्शन में आकर भी बता सकते हैं। जिला प्रशासन आपकी समस्याओं के निराकरण के लिए है। कलेक्टर ने ग्रामीणों को बताया कि जिले में खनिज न्यास संस्थान( डीएमएफ) के माध्यम से भी विकास कार्य कराए जा रहे हैं। आपके क्षेत्र से जुड़ी स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य सुविधाएं, पुल-पुलिया, सड़क, पेयजल व्यवस्था, विद्युतीकरण सहित महत्वपूर्ण जरूरतों को पूरा करने के लिए आवश्यकता होगी तो डीएमएफ से स्वीकृति प्रदान कर दी जाएगी। उन्होंने पीएम आवास निर्माण या अन्य योजनाओं के लाभ के लिए किसी के द्वारा पैसे मांगे जाने पर उसकी शिकायत करने की अपील भी की। कलेक्टर श्री वसंत ने शिविर में ग्रामीणों से अपने बच्चों को आंगनबाड़ी और स्कूल भेजने का भी आग्रह किया। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि आपके बच्चे शासकीय विद्यालय में पढ़ाई करने जाते हैं। उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने प्रेरित करें। जिला प्रशासन द्वारा शासन के दिशा निर्देशन में प्रतिभावान बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर बनाने के लिए हर प्रकार से सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 10वीं, 12 वीं बोर्ड परीक्षा में अच्छे नम्बर से पास करने वाले विद्यार्थियों को रायपुर भेजकर डॉक्टर, इंजीनियर बनाने के लिए कोचिंग कराया जा रहा है। जहां उन्हें रहने-खाने की सुविधा भी निःशुल्क है। उन्होंने कहा कि स्कूल में नाश्ता देने के साथ ही जर्जर भवनों की मरम्मत,नवीन स्कूल भवन की स्वीकृति प्रदान की गई है। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों से आवेदन पर निराकरण की स्थिति जानी। उन्होंने शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने पेंशन के आवेदन का परीक्षण कर पात्र व्यक्ति का जून माह से स्वीकृति प्रदान करने के निर्देश सीईओ को दिए। कलेक्टर ने सभी को शासन की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर जरूरत के अनुसार इसका लाभ उठाने की अपील की।
एसडीएम पोड़ी उपरोड़ा और शिविर के नोडल अधिकारी श्री तुलाराम भारद्वाज ने कहा कि 8 से 11 अप्रैल के बीच लगाए गए शिविर में जितने भी आवेदन प्राप्त हुए थे सभी को ऑनलाइन एंट्री कर निराकरण किया गया है। उन्होंने मांग सम्बंधित आवेदन पर भी कार्यवाही प्रक्रिया में होने की बात कही। शिविर में विद्यार्थियों को जाति प्रमाणपत्र, हितग्राहियों को राशनकार्ड, जॉब कार्ड, केसीसी, चेक का वितरण भी किया गया।
क्र/कमलज्योति/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

https://shikharkeshri.com/wp-content/uploads/2024/10/Screenshot_2024-01-11-15-10-14-966-edit_com.miui_.gallery.jpg

Please consider supporting us by disabling your ad blocker