Uncategorized

KORBA:- अंधेर नगरी बनता जा रहा है ऊर्जाधानी – नूतन सिंह…स्ट्रीट लाइट की दशा सुधारने उपमुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन…

अंधेर नगरी बनता जा रहा है ऊर्जाधानी – नूतन सिंह

0 स्ट्रीट लाइट की दशा सुधारने उपमुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

कोरबा। नगर पालिका निगम के मुख्य मार्गों के साथ ही विभिन्न वार्डों में स्ट्रीट लाइट की दशा दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। आलम यह हो गया है कि ऊर्जाधानी के रूप में विख्यात कोरबा शहर अंधेर नगरी के रूप में लेता जा रहा है। नगर निगम कोरबा द्वारा 5000 स्ट्रीट लाइट खरीदी का प्रस्ताव विगत कई महीनो से नगरी प्रशासन मंत्रालय में स्वीकृत का इंतजार कर रहा है।
नगर पालिका निगम सभापति नूतन सिंह ठाकुर सहित अन्य पार्षदों ने उपमुख्यमंत्री व नगरी प्रशासन मंत्री अरुण साव को पत्र देकर स्ट्रीट लाइट खरीदी के प्रस्ताव को तुरंत स्वीकृति प्रदान करने का निवेदन किया है। आयुक्त विनय मिश्रा के माध्यम से उपमुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में निगम सभापति नूतनसिंह ठाकुर एवं पार्षदगण रामकुमार साहू, टामेश अग्रवाल, प्रीति दिनेश शर्मा, सीमा कंवर, मथुरा भाई चंद्रा ने अवगत कराया है कि दर्री , बालको, कोरबा शहर, ग्रामीण इलाकों में अधिकांश स्ट्रीट लाइट खराब हो चुका है। बारिश के दिनों में अंधकार बढ़ने से विभिन्न जीव जंतु से आम नागरिकों को जान का खतरा बना हुआ रहता है, प्रमुख मार्गो में अंधेरा होने से लोग रात्रि बाहर निकालने के लिए भयभीत होने लगे हैं। नगर के प्रमुख मार्गों के साथ ही अधिकांश वार्डों में स्ट्रीट लाइट खराब हो चुका है जिसे बदलने के लिए नगर निगम के पास वर्तमान में स्ट्रीट लाइट की कमी बनी हुई है। मुलाकात के दौरान आयुक्त द्वारा बताया गया कि लगभग 5 माह पूर्व 5000 स्ट्रीट लाइट खरीदी के लिए प्रस्ताव बनाकर नगरी प्रशासन विभाग को भेजा गया है जिस पर अभी तक स्वीकृति नहीं मिली है। निगम सभापति ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों को रोशन करने वाले कोरबा शहर का अंधकार में इस प्रकार डूबना दुर्भाग्यपूर्ण है। वर्तमान में कोरबा में ट्रिपल इंजन की सरकार है इसलिए आम जनता की बिजली जैसी मूलभूत समस्याओं का तुरंत निराकरण किया जाना अति आवश्यक है। मूलभूत समस्याओं के समाधान में विलंब होने से आम जनता ट्रिपल इंजन के सरकार पर नाकामी का आरोप लगने लगी है। निगम सभापति और पार्षदो ने पांच हजार स्ट्रीट लाइट खरीदी के प्रस्ताव को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति प्रदान करने का निवेदन नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव से किया है।
।।।।।।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक पेड़ माँ के नाम 2.0 अभियान की शुरुआत

0 वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की विशेष पहल, प्लास्टिक प्रदूषण रोकने पर फोकस

कोरबा। जिले में गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग की ओर से विशेष जनजागरूकता अभियान का आयोजन किया गया । इस मौके पर “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” अभियान की भी शुरुआत की गई । इसका उद्देश्य पर्यावरणीय जीवनशैली को बढ़ावा देना और लोगो को प्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ जागरूक करना है । केंद्र और प्रदेश सरकार के निर्देश पर 5 जून से 30 सितंबर तक यह अभियान चलेगा जिसके तहत प्रदेश में 2.75 करोड़ से अधिक पौधों का रोपण किया जाएगा ।
कार्यक्रम का आयोजन वन कक्ष क्रमांक 989 आरटीओ ऑफिस कोरबा के ठीक सामने किया गया । इस अवसर पर महापौर नगर पालिका निगम संजू देवी राजपूत द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस व एक पेड़ माँ के नाम के तहत कार्यक्रम स्थल पर लगाए जा रहे 200 पौधों के रोपण की जानकारी देते हुए सभी नागरिकों को पौधे लगाकर अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया गया ।
इस अवसर पर कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा बताया गया कि पूरे जिले में इस अभियान का संचालन किया जाएगा तथा नव निर्मित प्रधानमंत्री आवास में भी इस अभियान के अंतर्गत पौधा रोपण किया जाएगा ।वनमंडलाधिकारी कोरबा मयंक अग्रवाल ने वृक्षारोपण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस पर देश व समाज को प्लास्टिक मुक्त बनाने की अपील की गई है, हमे अपनी दिनचर्या में कम से कम प्लास्टिक का उपयोग करना चाहिए क्योंकि इससे ना केवल पर्यावरण दूषित होता है जीव जंतु के लिए भी घातक है। एक पेड़ माँ के नाम 2.0 के तहत वन विभाग द्वारा निःशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । इस वृहद पौधा वितरण अभियान का उद्देश्य राज्य में व्यापक वृक्षारोपण को बढ़ावा देना है। इस वर्ष किसान वृक्ष मित्र योजना हेतु वनमंडल कोरबा में 2 लाख पौधा रोपण का लक्ष्य रखा गया है । किसान वृक्ष मित्र योजना का उद्देश्य किसान व अन्य हितग्राहियों की निजी भूमि पर व्यावसायिक वृक्षारोपण को बढ़ावा देना है जिससे लकड़ी व अन्य वन उत्पादों से आय प्राप्त होगी, वृक्षारोपण से पर्यावरण सुरक्षित होगा और वन उत्पादों के प्रसंस्करण से रोजगार के अवसर पैदा होंगे । इस योजना से जुड़ने के लिए हितग्राही अपने नजदीकी परिक्षेत्र कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर मनोज कुमार बंजारे , एसडीओ उत्तर कोरबा आशीष खेलवार, एसडीओ दक्षिण कोरबा सूर्यकांत सोनी , संलग्नाधिकारी वनमंडल कोरबा तोषी वर्मा, डिवीज़न मैनेजर वन विकास निगम कोरबा दिवाकर पाठक, अर्चना पैकरा प्रशिक्षु सहायक वनसंरक्षक, वनपरिक्षेत्र अधिकारी बालको जयंत सरकार , वनपरिक्षेत्र अधिकारी कोरबा मृत्युंजय शर्मा, वनपरिक्षेत्र अधिकारी कुदमुरा गुटूर साय पैकरा, वन विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारीगण, एनसीसी कोरबा के छात्र छात्रायें, ज्योति भूषण प्रताप सिंह विधि महाविद्यालय के अधिकारी, छात्र छात्रायें, श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय के अधिकारी, छात्रायें, नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी की टीम, विज्ञान सभा की टीम, आरसीआरएस की टीम मौजूद रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

https://shikharkeshri.com/wp-content/uploads/2024/10/Screenshot_2024-01-11-15-10-14-966-edit_com.miui_.gallery.jpg

Please consider supporting us by disabling your ad blocker