Uncategorized
KORBA:-परिवार सोता रहा और मकान में हो गई चोरी…सोने-चांदी के गहने और नकदी ले गए बदमाश…

परिवार सोता रहा और मकान में हो गई चोरी
कोरबा। जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। चोर लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। चोरों ने बालकोनगर क्षेत्र के एक मकान में घुसकर बच्चे के जेवर सहित 21 हजार रुपए के सामनों की चोरी कर ली है। इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है। ग्राम बेलाकछार निवासी कुसुम चौहान का परिवार रात में खाना खाने के बाद सो गए थे। सुबह लगभग चार बजे उठे। दरवाजा बाहर से बंद था। बेटे के रुम में पहुंची। मोबाइल देखा, लेकिन नहीं मिला। इसी रुम 10 हजार रुपए, बच्चे चांदी का जेवर, कैंची, स्कूटी चाबी सहित अन्य सामान नहीं थे। चोरी हुए नकदी व सामानों की कीमत लगभग लगभग 21 हजार रुपए बताई जा रही है।