KORBA:-समर्थन में उतरा आदिवासी समाज, एसटी- एससी एक्ट के तहत अपराध दर्ज करने की मांग…

समर्थन में उतरा आदिवासी समाज, एसटी- एससी एक्ट के तहत अपराध दर्ज करने की मांग
बांकीमोंगरा पुलिस ने ग्रामीण से मारपीट के मामले में महिला नेत्री समेत तीन पर केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में राजनीतिक तूल पकडऩे लगा है। आदिवासी समाज ने भी ग्रामीण से मारपीट के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में बांकीमोंगरा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है। भाजपा महिला नेत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इसमें बरेड़ीमुड़ा गांव में रहने वाले बलवंत सिंह कंवर से मारपीट करती हुईं महिला दिखाई दे रही थी। इस मामले के बाद सर्व आदिवासी समाज बलवंत से मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ एसटी- एससी एक्ट के तहत केस दर्ज करने की मांग की है। वहीं ग्रामीण को कार्रवाई से बचाने के नाम के पर रुपए की मांग करने वालों खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामले में आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने पर सर्व आदिवासी समाज की ओर से उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।