Uncategorized

KORBA;-कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक हुई आयोजित’…सीईओ दिनेश नाग ने विभागवार  कार्यों की समीक्षा कर  निराकरण हेतु दिए आवश्यक दिशा-निर्देश’

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक हुई आयोजित’

सीईओ दिनेश नाग ने विभागवार  कार्यों की समीक्षा कर  निराकरण हेतु दिए आवश्यक दिशा-निर्देश’
कोरबा, 10 जून 2025/ कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देशन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश कुमार नाग ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक लेकर विभागवार कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को विभागीय योजनाओं का जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन करने एवं आमजनों को प्राथमिकता से लाभांवित करने के निर्देश दिए।
बैठक में सीईओ श्री नाग ने शासकीय योजनाओं एवं  विभागीय कार्यो की अद्यतन प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने शासन की योजनाओं का आमजनों को प्राथमिकता से लाभ पहुँचाने हेतु निर्देशित किया। इस हेतु जमीनी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन पर गम्भीरता से ध्यान देने की बात कही। श्री नाग ने  विभिन्न विभागों में समय सीमा के लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने हाथी प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियो को निर्देश दिए, जिससे आम जनता को किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने सुशासन तिहार अंतर्गत मिले आवेदनों के निराकरण स्थिति की भी समीक्षा की। सीईओ श्री नाग ने निराकरण हेतु लंबित आवेदनों को शीघ्रता से  परीक्षण कर निराकरण करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अनुपम तिवारी, एडीएम श्री मनोज बंजारे सहित सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

https://shikharkeshri.com/wp-content/uploads/2024/10/Screenshot_2024-01-11-15-10-14-966-edit_com.miui_.gallery.jpg

Please consider supporting us by disabling your ad blocker