KORBAमें काम नहीं आ रही मोदी-योगी की गारंटी,सच निकली शाह की बात….
0 कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्स्ना महंत लगातार बढ़त पर,खेमा उत्साहित
कोरबा। लोकसभा चुनाव 2024 में भी कोरबा लोकसभा क्षेत्र में मोदी की लहर, मोदी की गारंटी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीत दिलाने वाली गारंटी काम आती नहीं दिख रही। यहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने स्वयं स्वीकार किया कि कोरबा कठिन सीट है और उनकी यह बात सच साबित होती दिख रही है।
देश भर के 543 लोकसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है। रुझान 19-20 हो रहे हैं। भाजपा के लिए 400 पार का नारा मुश्किल दिख रहा है। कांग्रेस और उसके गठबंधन दल अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में कोरबा लोकसभा भी महत्वपूर्ण सीट है। छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से कोरबा एक ऐसी सीट रही जो 2019 के मोदी लहर के बावजूद कांग्रेस के खाते में गई। ज्योत्स्ना चरणदास महंत सांसद निर्वाचित हुईं। उन्हें एक बार फिर कांग्रेस ने चुनाव में उतारा और इस बार अभी तक के मतगणना नतीजे के आधार पर ज्योत्स्ना महंत निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडे से लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। समाचार के लिखे जाने तक ज्योत्सना महंत 131033 वोट प्राप्त कर चुकी हैं। सरोज पाण्डेय को 119620 वोट मिले हैं और इस तरह 11413 वोट से आगे कांग्रेस चल रही है।
कोरबा लोकसभा क्षेत्र में आने वाले कुल आठ विधानसभा क्षेत्र में ज्योत्सना महंत को मिल रही बढ़त से कांग्रेसी खेमा काफी उत्साहित है। मोदी लहर के भरोसे चुनाव जीतने की मंशा रखने वाले खेमे में सन्नाटा पसरा हुआ है।