KORBA:भू-विस्थापितों ने खदान बंद किया,अजय जायसवाल ने समर्थन दिया
0 HPC दर से भुगतान,रोजी-रोजगार, मुआवजा की मांग
कोरबा। कुसमुंडा खदान में भू विस्थापितो की विभिन्न लंबित मांगों के लिए भू विस्थापितो के द्वारा खदानबंदी आंदोलन का आव्हान किया गया था। इसके समर्थन में जिला पंचायत कोरबा के पूर्व उपाध्यक्ष युवा नेता अजय जायसवाल ने भू विस्थापितों के समर्थन में शामिल होकर खदान बंदी आंदोलन में सहभागिता निभाई।
स्थानीय भूविस्थापितों को रोजगार, उचित मुआवजा और मूलभूत समस्याओं का समाधान के साथ-साथ कर्मचारियों को एचपीसी दर से वेतनमान देने की मांग को लेकर किए गए आंदोलन में लगभग 7 घंटे खदान में कामकाज पूर्ण रूप से बाधित रहा।
अजय जायसवाल ने बताया कि सभी कोयला खदानों में काम करने वाले ठेका कंपनियों के द्वारा एचपीसी दर का उल्लंघन कर भुगतान किया जा रहा है। हर परियोजना से इस तरह की शिकायतें सामने आ रही है लेकिन प्रबंधन इस मामले में पूरी तरह से उदासीन बना हुआ है। नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन के दौरान एसईसीएल की तरफ से पहुंचे अधिकारियों से वार्ता में 24 लोगों को तत्काल रोजगार देने पर सहमति बनी। बाकी विषयों को लेकर कल प्रबंधन के साथ बैठक करने का आश्वासन दिया गया है।