हनुमान की मूर्ति में तोड़फोड़ से आक्रोश,पुलिस तलाश कर रही
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में जैतखाम में तोड़फोड़ का मामला अभी ठंडा पड़ा नहीं है कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली एक और घटना हो गई। हिंदू समाज के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति को खंडित कर दिया गया है। हिंदूवादी संगठन के लोग प्रशासन से शिकायत कर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
मामला कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम गिधौरी का है। महानदी के पास स्थित मंदिर में स्थानीय लोग पूजा करने पहुंचे तो देखा कि हनुमान जी की मूर्ति जमीन पर टूटी पड़ी है। भक्तों ने इसकी जानकारी गांव वालों और पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि मूर्ति रात में तोड़ी गई है। यह घटना धार्मिक भावनाओं को आहत कर आपसी सौहार्द्र बिगाड़ने वाली है। इसके पीछे किसी साजिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में मंदिर के आसपास के क्षेत्र में आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी।