Uncategorized

पूर्व चौकीदार ही निकला मास्टर माइंड:-कोरबा प्रेस क्लब में चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार…चोरी का ए०सी० पाईप 06 नग बरामद…

कोरबा प्रेस क्लब में चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

पूर्व चौकीदार ही निकला मास्टर माइंड

🔻चोरी का ए०सी० पाईप 06 नग बरामद

🔻नाम व पता आरोपी-

  1. नरेन्द्र अग्रवाल उर्फ गुड्डा पिता रामादीन उम्र – 65 वर्ष सा0 बजरंग बली मंदिर के पास गुरूघासीदास चौक चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा (पूर्व चौकीदार)
  2. राजू केंवट पिता बहरता राम केंवट उम्र- 33 वर्ष खरौद थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा हा०मु० कांशीनगर पीपल पेड़ के पास किराये का मकान थाना सिविल लाईन रामपुर जिला कोरबा

विवरण- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी गुनसागर पिता देलाल महिलांग उम्र-45 वर्ष सा० पौनी थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ हा०मु० प्रेस क्लब गुरूघासीदास चौकी कोरबा चोकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा दिनांक 25.09.2024 को चौकी उपस्थित आकर प्रथम सूचना
पत्र दर्ज कराया कि दिनांक 22.09.2024 को कोरबा प्रेस क्लब में मिंटिग था जो मिंटिंग होने के बाद दोपहर 03.00 बजे के आसपास प्रेस क्लब का लाईट, ए०सी० व दरवाजा को बंद कर अपना कमरा में चला गया। यह रोज की तहत प्रेस क्लब का अंदर का टेबल वगैरह को पोछा लगाता है जब कभी क्लब
में प्रेस कांफेंस होता है तब ए०सी० को चालू करता है यह दिनांक 25.09.2024 के सुबह 10.00 बजे के आसपास ए0सी0 मैकेनिक, ए0सी0 में गैस डालने के आये तब देखे कि गैस में पाईप नहीं था,
जिसे दिनांक 22.09.2024 के दोपहर 03.00 बजे से 25.09.2024 के सुबह 10.00 बजे के मध्य कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा प्रेस क्लब का दीवाल को फांद कर अंदर प्रवेश कर कुल 06 नग पाईप कीमती करीबन 18000 रूपये को चोरी कर ले गया है का रिपोर्ट दर्ज कराया है जो प्रार्थी का रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू०बी०एस० चौहान ( रा०पु० से०) एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का (रा०पु०से०) को हालात से अवगत कराने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया । वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शनानुसार मानिकपुर पुलिस चौकी के स्टॉफ द्वारा लगातार तकनीकी साक्ष्यों व स्थानीय सूचना तंत्र के सहयोग से आरोपी नरेन्द्र अग्रवाल उर्फ गुड्डा तथा राजू केंवट के मेमोरेण्डम कथन लेखबद्ध किया जाकर चोरी की मशरूका का 06 नग ए०सी० पाईप को गवाहो के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया जाकर आरोपीयो को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक एम0बी0 पटेल थाना प्रभारी कोतवाली के कुशल मार्गदर्शन
में चौकी प्रभारी नवीन पटेल के नेतृत्व में, सउनि सुदामा प्रसाद पाटले, आर0 संजय रात्रे, आर0
संजय सिंह, गंगा राम, प्रदीप राठौर, हितेश राव, संदीप सिंह अन्य स्टाफ के द्वारा की गयी कार्यवाही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

https://shikharkeshri.com/wp-content/uploads/2024/10/Screenshot_2024-01-11-15-10-14-966-edit_com.miui_.gallery.jpg

Please consider supporting us by disabling your ad blocker