हैवानियत… टोनही के शक में एक ही परिवार के बूढ़ी दादी का कत्ल, 4 साल पहले हुई आत्महत्या ने पुलिस ने कैसे सुलझाई राज़
हैवानियत… टोनही के शक में बूढ़ी दादी का कत्ल, 4 साल पहले हुई आत्महत्या ने सुलझाए राज़
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां टोनही (जादू-टोना करने वाली) के शक में एक ही परिवार ने अपनी ही दादी की हत्या कर दी. यह घटना ओडगी थाना के सावारावा गांव की है. दरअसल, चार साल पहले इस परिवार के एक बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद परिवार को शक था कि 65 साल की बुजुर्ग महिला ननकी बाई ने जादू-टोना करके यह घटना करवाई. इस अंधविश्वास के चलते परिवार ने ननकी बाई को मारने की योजना बनाई.
14 नवंबर को हुआ ये खौफनाक हादसा
आरोपी मुकेश ने अपनी दादी लगने वाली ननकी बाई को अपने घर बुलाया. वहां उसे शराब पिलाई गई. इसके बाद मुकेश, उसके भाई मुकुम राम, मां मुन्नी बाई और पिता प्राण साय ने मिलकर कुल्हाड़ी से उस पर हमला किया और उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को पास के जंगल में ले जाकर एक पेड़ से लटका दिया ताकि इसे आत्महत्या का मामला दिखाया जा सके और पुलिस गुमराह हो जाए.
पुलिस ने कैसे सुलझाई गुत्थी ?
पुलिस को जब इस घटना की सूचना मिली, तो उन्होंने मौके पर जाकर जांच शुरू की. शव को बरामद कर लिया गया और जांच में पाया गया कि महिला की हत्या की गई थी. 16 नवंबर को पुलिस ने इस मामले में मुकेश, उसके भाई, मां और पिता को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों पर IPC और छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 (Chhattisgarh Tonhi Torture Prevention Act) के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल, सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं.