Uncategorized

लावारिस एवं नो पार्किंग मे खड़े वाहनों पर की गयी सख्त कार्यवाही…यातायात पुलिस एवं नगर निगम के संयुक्त कार्यवाही…

लावारिस एवं नो पार्किंग मे खड़े वाहनों पर की गयी सख्त कार्यवाही
कोरबा । कोरबा शहर में अवैध पार्किंग की सूचनाओं पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए राताखार बायपास, कुसमुंडा रोड, टी.पी. नगर और गौ-माता चौक के आसपास नो पार्किंग में खड़े 85 ट्रकों पर कार्यवाही कर उनसे 25,500 रु समन शुल्क वसूला गया।
कोरबा यातायात पुलिस एवं नगर निगम के संयुक्त प्रयास से शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारु और सड़क सुरक्षा को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत नो पार्किंग एवं लावारिस वाहनों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। चूंकि यातायात प्रबंधन एक मल्टी-एजेंसी प्रक्रिया है, इस दिशा में टी.पी. नगर से राताखार रोड तक खड़े लावारिस ट्रक एवं ट्रोलर को नगर निगम के सहयोग से हटाया गया है। इसके अंतर्गत टी.पी. नगर से राताखार रोड पर खड़े 25 लावारिस वाहनों को हटाया गया है। इससे प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक जाम की समस्या में कमी आएगी और वाहनों का सुगम आवागमन सुनिश्चित होगा। सड़क पर सुरक्षा बनाए रखने के लिए मादक पदार्थो का सेवन कर वाहन चलाने और ओवरस्पीडिंग के कुल 160 मामलों में ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु संबंधित प्रकरण क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) को भेजे गए हैं।

  • कोरबा यातायात पुलिस ने करी की अपील
    कोरबा यातायात पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील करी हैं कि वे यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें। नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने से बचें ताकि यातायात बाधित न हो। वाहन चलाते समय ओवरस्पीडिंग से परहेज करें और निर्धारित गति सीमा का पालन करें। मादक पदार्थो का सेवन कर वाहन न चलाएं, यह न केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि आपकी और दूसरों की सुरक्षा के लिए भी खतरनाक है। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें और चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाना न भूलें। आपकी जागरूकता और सहयोग से ही कोरबा को एक सुरक्षित, सुचारु और जिम्मेदार यातायात वाला शहर बनाया जा सकता है। कोरबा यातायात पुलिस एवं नगर निगम इस दिशा में लगातार प्रयासरत हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

https://shikharkeshri.com/wp-content/uploads/2024/10/Screenshot_2024-01-11-15-10-14-966-edit_com.miui_.gallery.jpg

Please consider supporting us by disabling your ad blocker