राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के पद पूर्ति हेतु दावा आपत्ति 06 मई तक आमंत्रित…

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के पद पूर्ति हेतु दावा आपत्ति 06 मई तक आमंत्रित
कोरबा 28 अप्रैल 2025/ कोरबा जिला में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) अंतर्गत जिला विकासखंड स्तर पर कुल रिक्त 13 संविदा पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन जारी कर निर्धारित शर्तों एवं मापदण्डों के अनुसार अर्हताधारी इच्छुक अभ्यर्थियों से 28 फरवरी 2025 से 20 मार्च 2025 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। प्राप्त आवेदनों के सारणीकरण उपरांत 23 अप्रैल 2025 को जिला स्तरीय चयन समिति के परीक्षण, अनुमोदन पश्चात प्रारंभिक सूची पात्र, अपात्र का निर्धारण करते हुए दावा आपत्ति आहूत की गई है।
अतः समस्त अभ्यर्थी आवश्यकतानुसार उपरोक्त पद हेतु जारी प्रारंभिक सूची एवं सूचना पटल का अवलोकन करते हुए 28 अप्रैल 2025 से 06 मई 2025 (कार्यालयीन दिवस एवं समय में) बिहान कार्यालय कक्ष क्र. 17 में निर्धारित प्रारूप में दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि पश्चात् किसी भी माध्यम से प्राप्त दावा आपत्ति स्वीकार/ मान्य नहीं होगा। दावा आपत्ति हेतु आवेदन का प्रारुप तथा विस्तृत विवरण जिले की वेब साइट www. korba.gov.in पर देखा तथा डाउनलोड किया जा सकता है एवं जिला पंचायत के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है।
क्र/मनोज