Uncategorized
कोरबा से गेवरा रोड स्टेशन:-सिग्नल देने में चूक होने से मेमू सवारी ट्रेन गेवरा स्टेशन की बजाय न्यू कुसमुंडा रेलवे साइडिंग में घुसी…

कोरबा से गेवरा रोड स्टेशन की ओर जा रही मेमू ट्रेन शनिवार को गलत रूट पर चली गई और गेवरा स्टेशन की बजाय न्यू कुसमुंडा रेलवे साइडिंग में घुस गई, जो एक कोयला लदान
सिग्नल देने में चूक होने से मेमू सवारी ट्रेन गेवरा स्टेशन की बजाय कोयला साइडिंग में घुसी-महकमें में मचा हड़कंप
- टली बड़ी दुर्घटना
कोरबा । जानकारी के अनुसार बिलासपुर से यात्रियों को ले कर आ रही मेमू ट्रेन कोरबा से रवाना हो कर गेवरा रोड स्टेशन की बजाय एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र की न्यू कुसमुंडा रेलवे साइडिंग में जा पहुंची। यह तो अच्छा हुआ कि लोको पायलट सतर्क था और उसने मेमू सवारी गाड़ी को सही समय पर रोक लिया।
इस बीच यात्री भी सहम से गए। रेल प्रबंधन ने इस घटना को काफी गंभीरता से लिया है। बताया जा रहा है कि सिग्नल देने में चूक के कारण घटना घटित हुई हैं। घटना का सुःखद पहलु यह रहा की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार सुबह दस बजे की मेमू लोकल बिलासपुर से छूटकर सुबह लगभग साढ़े 11 बजे कोरबा पहुंचती है, तदुपरांत कोरबा से गेवरा के लिए रवाना होती हैं। यही ट्रेन गेवरा से पुनः 1 बजकर 10 मिनट पर छूटकर कोरबा आती है और कोरबा से दोपहर डेढ़ बजे बिलासपुर के लिए रवाना होती है। बताया जा रहा हैं की शनिवार की सुबह जब यह ट्रेन कोरबा से गेवरारोड रेलवे स्टेशन के लिए निकली, तो गेवरा स्टेशन की बजाय कमका साइडिंग (न्यू कुसमुंडा कोल लोडिंग प्वाइंट) में घुस गई।
कोरबा व गेवरा स्टेशन के बीच न्यू कुसमुंडा साइडिंग को ही कमका साइडिंग कहा जाता है, जहां कुल 11 रेल लाइन संचालित है, जहाँ सेलो के माध्यम से मालगाड़ियों में कोयला लदान होता है। अचानक रेलवे स्टेशन की बजाय कोयला साइडिंग में ट्रेन के घुस आने से महकमें में हड़कंप मच गया और जानकारी होने पर उच्च अधिकारी हरकत में आए। इस घटना के लिए फिलहाल एक स्टेशन मास्टर को निलंबित करने की खबर आ रही है, पर वह किस जगह पदस्थ रहे, इसकी जानकारी नहीं मिली है।