IDENTIFYPLUS DELIVERY SERVICES PRIVATE LIMITED कंपनी में लाखों रुपए का हेरा फेरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार…

IDENTIFYPLUS DELIVERY SERVICES PRIVATE LIMITED कंपनी में लाखों रुपए का हेरा फेरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार थाना जांजगीर पुलिस की त्वरित कार्यवाही
⏺️ प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
⏺️ आरोपी का नाम आकाश कुमार साहू उम्र 28 साल निवासी बड़ेसीपत थाना मालखरौदा जिला सक्ती
जांजगीर चांपा। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार कि IDENTIFYPLUS DELIVERY SERVICES PRIVATE LIMITED में कंपनी में आकाश कुमार साहू मैनेजर के पद पर पदस्त था, और कम्पनी के समान का डिलवरी किये गये रूपयो का लेन-देन एवं हिसाब रखता था जिसके द्वारा ऑफिस का पूरा देख- रेख (नकदी एवं सामान) कार्य उसी के हाथ में रहता हैं वह अपने कार्यकाल के दौरान अलग-अलग दिनो में कुल रकम 3,68,679/- रू. का हेरा-फेरी किया गया, और पैसा को कंपनी में जमा ना कर अपने पास रख लिया कंपनी के द्वारा उसको कई बार कंपनी का पैसा जमा करने बोला गया, लेकिन हमेशा बहाना बनाकर टाल दिया गया, इसी दरम्यान आकाश कुमार साहु के द्वारा मई 2024 में आफिस में जमा करने वाला बकाया रकम जमा किए बगैर कंपनी को सुचना दिये बगैर फरार हो गया, जिसके द्वारा कम्पनी को कुल 3,68,679/-रू. नकदी और लगभग 1,00,000/- (एक लाख रूपये) के समान की डिलवरी कर सामान के बदले में प्राप्त किया गये रकम में गड़बड़ी कर उक्त रकम को धोखे रख लिया की सूचना रिपोर्ट पर आरोपी आकाश कुमार साहू के विरुध धारा 408 भा.द.वि. का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।
⏩ प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को उसके सकुनत से हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 16.04.25 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
⏩ उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर , उपनिरीक्षक सत्यम चौहान, आरक्षक दिलीप सिंह एवम थाना जांजगीर स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।