Baloda BazarBalrampurBemetaraBilaspurCHHATTISGARHDhamtariGariabandJanjgir-ChampaJashpurKabirdhamKORBAKoriyaMahasamundMohla-Manpur-ChowkiNarayanpurRaigarhRaipurSaktiSarangarh-BilaigarhSukmaSurajpur
KORBA:फड़ मुंशी ने 2 लाख का गबन किया,फर्जी हितग्राही पर भी जुर्म दर्ज
कोरबा। तेंदूपत्ता संग्राहक महिला के नाम से नामिनी ने फड़ मुंशी के साथ मिलकर सरकार की योजना में 2 लाख की बीमा राशि निकालकर गबन के लिया। दोनों पर अपराध दर्ज कर लिया गया है।
कोरबा वनमंडल के ग्राम फूलसरी, प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति कोल्गा का यह मामला है। शहीद महेन्द्र कर्मा बीमा योजना की राशि 2,00,000/- को मदन लाल पिता बीरसाय, ग्राम फूलसरी के द्वारा फड़मुंशी चमार सिंह पिता जोईधा राम कंवर के साथ मिलकर गबन किया गया। संग्राहक स्व. श्रीमति रंगमोती की मृत्यु वर्ष 2021 को हुई लेकिन उसका फर्जी संग्रहण दस्तावेज तैयार किया गया।
उक्त राशि का भरपाई संबंधित दोषी व्यक्ति से किया जाएगा। मामले में पुलिस ने मदन लाल कंवर व चमार सिंह पर धारा 471, 420, 467, 468, 34-IPC का जुर्म दर्ज किया है।