KORBA:विद्यार्थी हैं या मजदूर…! कस्तूरबा की अधीक्षिका इन्हें कहती है राक्षस…
कोरबा। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय छत्रावास, कटघोरा की छात्राओं ने अधीक्षिका गायत्री खांडे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्राओं का कहना है कि अधीक्षिका उनसे मजदूर की तरह काम करवाती हैं। घास काटने के लिए फावड़ा चलाना, टाइल्स ढोना, अपने घर में झाड़ू-पोछा और बर्तन साफ करवाना जैसे काम करवाती है।
छात्राओं का कहना है कि अधीक्षिका उनसे पढ़ाई के समय में भी ये काम करवाती है, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है। यह कोई पहली बार नहीं है बल्कि यह अक्सर उनके साथ होता है। पिछले साल जनवरी 2023 में क्षेत्र के जनपद सदस्य पूर्व उपाध्यक्ष ने भी कलेक्टर से जनदर्शन में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय छात्रावास की अधीक्षिका गायत्री खाण्डे के संबंध में लिखित शिकायत किया था लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने से उसके मनोबल बढ़े हुए हैं। यहां की पीड़ित छात्राओं ने अपना नाम उजागर न करने की शर्त पर पीड़ा व्यक्त किया है।
उनसे किस तरह मजदूर की तरह काम लिया जाता है, इसकी वीडियो और फोटो मीडिया तक पहुंचाई गई है। इन छात्राओं पर अधिक्षिका के द्वारा दबाव बनाया जाता है कि यदि कोई भी अधिकारी या कोई भी व्यक्ति जांच के लिए आता है तो उनके सामने मुंह नहीं खोलना है। छात्राओं से गाली-गलौज की जाती है और उनके लिए राक्षस, बेशर्म जैसे शब्दों का उपयोग अधिक्षिका करती है। पिछले शिकायत के बाद भी आदत में कोई सुधार नहीं आया है और यहां अध्ययन-अध्यापन करने के लिए भेजे जाने वाली छात्राओं से मजदूर की तरह काम लिया जा रहा है।