Uncategorized
KORBA:- ग्राम साजापानी के जंगल में नर कंकाल मिलने से फैली सनसनी-जांच जारी…

ग्राम साजापानी के जंगल में नर कंकाल मिलने से फैली सनसनी-जांच जारी
कोरबा । कोरबा, करतला थाना अंतर्गत ग्राम साजापानी के जंगल में एक खेत से नर कंकाल बरामद होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव के टुकड़े अलग-अलग स्थानों पर बिखरे मिले, जबकि पास रखे पैरा में खून के निशान भी पाए गए। पुलिस ने मृतक की पहचान बुधवार सिंह (40) पिता साहेततर मांझी के रूप में की है, जो चुनाव से चार दिन पहले लापता हो गया था