Uncategorized
KORBA:- जंगली सूअरों के आतंक से किसान परेशान….फसल को भारी मात्रा में पहुंचा रहे नुकसान…

जंगली सूअरों के आतंक से किसान परेशान
झुंड
- फसल को पहुंचा रहे नुकसान
कोरबा । जानकारी के अनुसार इस समय कोरबा जिले के चूइया पंचायत के ग्राम भटगांव के जंगल में बड़ी संख्या में जंगली सूअरों का डेरा है। ये जंगली जानवर झुंड में खेतों पर हमला करते हैं और मिनटों में फसलों को तहस-नहस कर देते हैं। मूंगफली और सूरजमुखी की फसलें, जो किसानों की उम्मीदों का केंद्र थीं, अब जंगली सूअरों के कारण खतरे में हैं। किसान फसल को बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। जिले के वनांचल क्षेत्र में इन दिनों जंगली सूअरों के आतंक से किसान परेशान हैं। जंगली सूअर किसानों द्वारा लगाई गई फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिससे किसानों की मेहनत बेकार जा रही है।