KORBA:- बीच सड़क पर आपस में भिड़े कांग्रेसी नेता : एक ने कहा…”मै सरोज पांडे का पैसा नहीं खाया हूं” तो दूसरे ने कहा..”मेरे पास प्रमाण है…देखिए वीडियो

बीच सड़क पर आपस में भिड़े कांग्रेसी नेता : एक ने कहा…”मै सरोज पांडे का पैसा नहीं खाया हूं” तो दूसरे ने कहा..”मेरे पास प्रमाण है…देखिए वीडियो

कोरबा (कटघोरा)।लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को केवल एक कोरबा सीट पर जीत मिली।वही कोरबा,कटघोरा और पाली तानाखार विधानसभा सीट हार गई।यही नहीं हाल ही में हुए नगरीय निकाय चुनाव में जिला के 6 में से 5 कोरबा नगर निगम,दीपका ,बाकीमोगरा नगर पालिका,छुरी और पाली नगर पंचायत में भी करारी हार का सामना करना पड़ा।केवल कटघोरा नगर पालिका परिषद में कांग्रेस के राज जायसवाल अध्यक्ष का चुनाव जीते। जनपद पंचायत चुनाव में भी कांग्रेस को बुरी हार का सामना करना पड़ा है ।हार पर हार के बावजूद ऐसा लगता है कि एकजुट होने की बजाय कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर है।चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन को ले कर उसके नेताओं में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है।
मंगलवार को एक ऐसा ही वाक्या कटघोरा में नजर आया जब कांग्रेस के दो नेता बीच सड़क पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच चीखते चिल्लाते एक दूसरे पर आरोप लगाते नजर आए।ये टकराव जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण सुरेन्द्र प्रसाद जायसवाल और कटघोरा के पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ शेख इश्तियाक के बीच हुआ।दोनों नेता इससे कुछ देर पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सामने भी भीड़ गए । शेख इश्तियाक तमतमाते हुए कह रहे थे कि “मैने सरोज पांडे का पैसा नहीं खाया है।मै कांग्रेसी हूं और तुम से ज्यादा कांग्रेसी हूं।वहीं जायसवाल कह रहे है कि सरोज पांडे का पैसा लेने का प्रमाण है मेरे पास।कुछ स्थानीय कांग्रेस नेता बीचबचाव कर दोनों को अलग अलग ले जाते है।यह सारा घटनाक्रम आज कटघोरा नगर पालिका के अध्यक्ष और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद हुआ।जिसका वीडीओ अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।