KORBA: कटघोरा पुलिस ने पकड़ा गांजा का जखीरा, कंटेनर में भरकर लाया जा रहा था 01 करोड़ कीमती 500 किलो गांजा…

कोरबा पुलिस की बड़ी सफलता – 500 किलो गांजा जप्त*
*परिवहन में प्रयुक्त कंटेनर वाहन समेत एक आरोपी गिरफ्तार*
*विशिष्ट आसूचना इनपुट के आधार पर सुतर्रा-रापाखर्रा पुल के पास घेराबंदी कर की गई कार्रवाई*
आरोपी का विवरण:
नाम: राहुल गुप्ता पिता जगदीश, उम्र 30 वर्ष
निवासी: निगो, थाना छिपरामऊ, जिला कन्नौज (उत्तर प्रदेश)
वर्तमान पता: E-155/I, इंदर एन्क्लेव फेस-2, निधारी, जिला अमन विहार, उत्तर पश्चिम दिल्ली
कटघोरा पुलिस ने पकड़ा गांजा का जखीरा, कंटेनर में भरकर लाया जा रहा था 1 करोड़ कीमती 500 किलो गांजा
कोरबा। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कटघोरा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना क्षेत्र के सुतर्रा इलाके में पुलिस ने एक कंटेनर से 500 किलो गांजा बरामद किया है। जब्त किए गए इस गांजे की अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उड़ीसा से एक बड़ा खेप उत्तर प्रदेश की ओर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने कटघोरा थाना क्षेत्र में एक कंटेनर को रोका और जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसमें भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।गांजे की तस्करी में शामिल वाहन चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं और इसे कहां-कहां सप्लाई किया जाना था। जिले में पहली बार एक करोड़ का गांजा जब्त किया गया है। गांजा तस्कर कंटेनर वाहन से गांजे की बड़ी खेप ओडि़शा से उत्तरप्रदेश खपाने ले जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर कटघोरा पुलिस ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर सुतर्रा रापाखर्रा पुल के पास कंटेनर वाहन को रोका और गाड़ी की तलाशी ली। कंटेनर से 500 किलो गांजा बरामद किया गया। गांजा तस्करी में अंतरराज्यीय गिरोह का हाथ हो सकता है।बता दें कि काफी लंबे समय से इस क्षेत्र में गांजा तस्करी का खेल चल रहा था। इस कार्रवाई के बाद गांजा तस्करों में हडक़ंप मच गया है। पता चला कि गांजा को अन्य राज्यों में सप्लाई किया जाना था। मामले की जांच जारी है और ड्रग्स तस्करी के इस नेटवर्क को तोडऩे के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है।