KORBA
SP शुक्ला पहुँचे थाना,6 शिकायतों का मौके पर निराकरण
0 कटघोरा थाना का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश
कोरबा। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सभी शाखाओं एवं थाना/चौकियों का प्रत्येक सप्ताह क्रम से निरीक्षण होना है। इसी क्रम में बुधवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कटघोरा एवं पुलिस सहायता केंद्र जटगा का निरीक्षण किया गया। थाना प्रभारी कटघोरा निरीक्षक तेज कुमार यादव एवं पुलिस सहायता केंद्र जटगा प्रभारी एएसआई मंगतू राम मरकाम एवं विवेचक उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक के द्वारा लंबित अपराध, लंबित मर्ग, लंबित गुम इंसान, लंबित शिकायत एवं थाना में संधारित रजिस्टरों में की जाने वाली प्रविष्टियों का निरीक्षण कर सभी विवेचको को काफी महीनों से लंबित अपराध, लंबित मर्ग, लंबित गुम इंसान एवं लंबित शिकायतों का शीघ्र निकाल करने का निर्देश दिया गया। शिकायत निराकरण हेतु थाना में उपस्थित 10 आवेदक एवं अनावेदकों की शिकायत सुनकर पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर ही 6 शिकायत का निराकरण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी विवेचकों को गंभीरता से सभी लंबित मामलों का निकाल करने निर्देश दिये गए। साथ ही थाने परिसर की साफ सफाई एवं थाने में सभी प्रकार के रजिस्टरों का अच्छे से संधारण करना और उनका रखरखाव करने के निर्देश दिए।