
घर में मिली युवक की लाश, 5-6 दिन पुरानी होने का अंदेशा-पुलिस जांच जारी
कोरबा । कोरबा जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत इंदिरा नगर मोहल्ले के एक मकान में वहां निवासरत युवक की सड़ी-गली लाश मिली है। लाश करीब 5 से 6 दिन पुरानी बताई जा रही है। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फोरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया गया है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 5 देवांगन पारा के अंतर्गत आने वाले दुरपा रोड इंदिरा नगर मोहल्ला के निवासी अजय राजपूत उर्फ पप्पू उम्र लगभग 25 वर्ष के रूप में की गयी हैं। बताया जा रहा हैं की वह एक टेंट हाउस में काम किया करता था, लेकिन पिछले 6-7 दिन से कम पर नहीं गया था। तद्पश्चात उसकी लाश शनिवार को उसके घर में मिली। मृतक की बुआ के बेटे ने आसपास के लोगों से जानकारी मिलने और घर से बदबू आने की खबर मिलने पर कोतवाली जाकर सूचना दी थी। शनिवार रात को पुलिस ने आकर ताला बंद कर दिया था।