श्री पार्श्वनाथ जैन गौशाला सेवा समिति द्वारा जिला जेल में मनाया गया गोवर्धन पूजा पर्व
कोरबा। श्री पार्श्वनाथ जैन गौशाला सेवा समिति के तत्वावधान में आज जिला जेल परिसर में हर्षोल्लास के साथ गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष महेंद्र चोपड़ा, कोषाध्यक्ष पारस जैन, रोटरी क्लब के अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, तथा समिति के सदस्य प्रदीप कोचर अपनी सुपुत्री मुस्कान कोचर के साथ उपस्थित रहे।
समिति के सदस्यों ने पारंपरिक रीति से गोवर्धन पूजा संपन्न की तथा गौ माताओं को खिचड़ी खिलाकर सेवा कार्य किया। इस अवसर पर जेल परिसर में श्रद्धा और भक्ति का वातावरण बना रहा।
अध्यक्ष महेंद्र चोपड़ा ने बताया कि समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष धार्मिक और सामाजिक कार्यों के साथ गौ सेवा के विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिससे समाज में सेवा, करुणा और सहयोग की भावना को प्रोत्साहन मिले।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सदस्यों ने गौ माता की आरती कर सभी के कल्याण की कामना की तथा जिला जेल प्रशासन को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया