कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उत्साहित हैं। गुजरात की विसावदर और पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर आम आदमी पार्टी की शानदार जीत पर आप ने सबको बधाई दी है। गुजरात और पंजाब की जनता का आभार माना है। दोनों जगह पिछले चुनाव के मुक़ाबले लगभग दोगुने मार्जिन से बड़ी जीत हुई है ।
कोरबा के आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने इस प्रेस बयान में जानकारी दिया कि यह परिणाम दिखाता है कि पंजाब के लोग हमारी सरकार के कामों से बहुत ख़ुश हैं और उन्होंने इस उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को सबसे अधिक वोट देकर इतिहास रचा है। ऐतिहासिक जीत से यह दिखता है कि गुजरात की जनता अब बीजेपी से परेशान हो चुकी है और उन्हें आम आदमी पार्टी में उम्मीद दिखाई दे रही है। आने वाले दिनों में देश और छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा से ऊब चुकी है और बदलाव की राह पर मन बनकर बैठी हुई है ।
आप के मीडिया प्रभारी ललित महिलांगे ने बताया कि दोनों जगह कांग्रेस और बीजेपी, दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ीं इन दोनों का एक ही मकसद था -“आप” को हराना लेकिन लोगों ने दोनों जगह इन दोनों पार्टियों को नकार दिया।


















