बिलासपुर में ACB की दबिश: 10 हजार रुपये घुस लेते आदिम जाति कल्याण विभाग का बाबू गिरफ्तार
बिलासपुर में आदिम जाति कल्याण विभाग का बाबू 10,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन राशि जारी करने के एवज में घूस मांगा था।
कोरबा/बिलासपुर। आदिम जाति कल्याण विभाग में भ्रष्टाचार का खेल उजागर हुआ है। एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) ने शुक्रवार को एक बाबू को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बाबू हितग्राही को अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना की राशि जारी करने के बदले घूस की मांग कर रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार, ,विभाग में कार्यरत इस बाबू ने युवक से राशि जारी करने के नाम पर 10 हजार रुपये की मांग की थी। युवक ने इसकी शिकायत एसीबी से की, जिसके बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया। एसीबी की टीम ने आरोपी बाबू को रिश्वत की रकम के साथ पकड़ा और मौके से रकम बरामद किया। फ़िलहाल, बाबू से पूछताछ जारी है और विभागीय स्तर पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।