चिकन पार्टी के बाद बिगड़ी पांच की तबीयत, दो की मौत
फूड प्वाइजनिंग को बताया जा रहा कारण

कोरबा। कोरकोमा क्षेत्र में बुधवार की रात चिकन पार्टी के बाद पांच लोगों की तबीयत बिगड़ गई। जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। एक ग्रामीण की हालत गंभीर बनी हुई है। मौत का कारण फूड प्वाइजनिंग को बताया जा रहा है। मामले में पुलिस द्वारा विवेचना शुरू कर दी गई है। रजगामार चौकी अंतर्गत कोरकोमा के शिवनगर चौहान पारा में राजमीन बाई 60 वर्ष पति टिकतराम निवासरत थी। बीतीरात राजमीन बाई उसके पुत्र राजकुमार 32 वर्ष, पड़ोस में रहने वाले राजाराम 55 वर्ष उसके दामाद भैसमा दादर कला निवासी देवसिंह व पत्नी चमेली ने चिकन खाया था। देररात राजमीन बाई की हालत बिगड़ गई। आनन फानन में उसे मेडिकल कॉलेज अस् पताल लाया गया, जहां परीक्षण उपरांत चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। कुछ देर बाद देव सिंह और राजकुमार की भी हालत बिगड़ गई। उन्हें भी आनन फानन में अस्पताल लाया गया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस भी अलर्ट हो गई। चिकन खाने वाले अन्य ग्रामीणों को भी अस्पताल लाया गया। इस बीच उपचार के दौरान देव सिंह की भी मौत हो गई। घटना को फूड प्वाइजनिंग से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।


















